रांची: गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसे लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये हैं. सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवानों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम की भी तैनाती की गई है.
एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट डायरेक्टर और सीआईएसफ के डिप्टी कमांडेंट की तरफ से 20 जनवरी से 30 जनवरी तक के लिए एयरपोर्ट पर पैसेंजर के साथ एयरपोर्ट के अंदर जाने वाले विजिटर्स के पास की सुविधा को भी बंद कर दी गई है. वहीं, एयरपोर्ट के अंदर आने-जाने वाले वाहनों की भी गहनता से जांच की जा रही है. इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर में स्वान दस्ता समय-समय पर यात्रियों के साथ जानेवाले सामानों की भी चेकिंग की जा रही है. ताकि किसी तरह की सुरक्षा को लेकर कोई चूक ना हो सके.
ये भी पढ़ें- सोनिया-राहुल से मिले जेवीएम विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की, कांग्रेस में जल्द होंगे शामिल
एयरपोर्ट प्रशासन ने की सहयोग की अपील
बता दें कि 26 जनवरी के मद्देनजर एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ के जवानों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. वहीं यात्रियों से भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट प्रशासन को मदद करें ताकि सुरक्षा और भी मजबूत बनी रहे.