ETV Bharat / state

भारी बारिश ने रांची  के लिए लाई खुशियां, गर्मी में लोगों को नहीं होगी पानी की किल्लत - झारखंड में जमकर बारिश

राजधानी में अच्छी बारिश के कारण रांची के प्रमुख हटिया, कांके और गेतलसूद डैमों के जलस्तर पहले की अपेक्षा काफी बढ़ा हैं जो रांची वासियों के लिए शुभ संकेत है. 4 दिनों तक हुई जमकर बारिश में शहर के प्रमुख तीनों डैमों के जल स्तर में वृद्धि देखने को मिली है.

भारी बारिश ने रांची  के लिए लाया खुशखबरी
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 8:57 PM IST

रांची: राजधानी के लोगों के लिए खुशखबरी है. गर्मी के दिनों में जल संकट से अब शहर के लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा. हाल के दिनों में अच्छी बारिश के कारण रांची के प्रमुख डैमों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि डैमों में जलस्तर कम होने के कारण शहर के लोगों को गर्मी के दिनों में जल संकट से जूझना पड़ेगा.

देखेे पूरी खबर

डैमो में 5 से 7 इंच पानी की हुई बढ़ोतरी

रांची के धुर्वा स्थित हटिया डैम और कांके डैम का जलस्तर काफी उपर आ गया है. दोनों डैमों का जलस्तर पहले की अपेक्षा काफी बढ़ा हैं जो रांची वासियों के लिए शुभ संकेत है. बता दें कि 4 दिनों तक झारखंड समेत रांची में जमकर बारिश हुई थी, जिससे शहर के प्रमुख तीन डैमो के जल स्तर में वृद्धि देखने को मिली है. बारिश के कारण इन डैमो में 5 से 7 इंच पानी बढ़ गया है जो रासलिंग के कगार पर खड़े हटिया और कांके डिवीजन के लोगों के लिए राहत की बात है.

ये भी पढ़ें-चांडिल डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पंहुचा, तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ा

जल संकट से पड़ेगा कम जूझना

बीते दिनों हटिया डैम में 15.5 फिट जल स्तर था, लेकिन हल्की बारिश के बाद 15.11 फिट जलस्तर पहुंच गया है. कांके डैम का जलस्तर 18.7 फीट था जो बढ़कर 18.12 फिट हो गया है, साथ ही गेतलसूद डैम का जलस्तर 26.9 फिट था जो बढ़कर 26.16 फिट हो गया है. पिछले 4 दिनों से लगातार तेज बारिश से शहर के प्रमुख हटिया, कांके और गेतलसूद तीनों डेमों के जलस्तरों में अब काफी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में गर्मी के दिनों में अब रांची वासियों को जल संकट से कम जूझना पड़ेगा.

रांची: राजधानी के लोगों के लिए खुशखबरी है. गर्मी के दिनों में जल संकट से अब शहर के लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा. हाल के दिनों में अच्छी बारिश के कारण रांची के प्रमुख डैमों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि डैमों में जलस्तर कम होने के कारण शहर के लोगों को गर्मी के दिनों में जल संकट से जूझना पड़ेगा.

देखेे पूरी खबर

डैमो में 5 से 7 इंच पानी की हुई बढ़ोतरी

रांची के धुर्वा स्थित हटिया डैम और कांके डैम का जलस्तर काफी उपर आ गया है. दोनों डैमों का जलस्तर पहले की अपेक्षा काफी बढ़ा हैं जो रांची वासियों के लिए शुभ संकेत है. बता दें कि 4 दिनों तक झारखंड समेत रांची में जमकर बारिश हुई थी, जिससे शहर के प्रमुख तीन डैमो के जल स्तर में वृद्धि देखने को मिली है. बारिश के कारण इन डैमो में 5 से 7 इंच पानी बढ़ गया है जो रासलिंग के कगार पर खड़े हटिया और कांके डिवीजन के लोगों के लिए राहत की बात है.

ये भी पढ़ें-चांडिल डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पंहुचा, तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ा

जल संकट से पड़ेगा कम जूझना

बीते दिनों हटिया डैम में 15.5 फिट जल स्तर था, लेकिन हल्की बारिश के बाद 15.11 फिट जलस्तर पहुंच गया है. कांके डैम का जलस्तर 18.7 फीट था जो बढ़कर 18.12 फिट हो गया है, साथ ही गेतलसूद डैम का जलस्तर 26.9 फिट था जो बढ़कर 26.16 फिट हो गया है. पिछले 4 दिनों से लगातार तेज बारिश से शहर के प्रमुख हटिया, कांके और गेतलसूद तीनों डेमों के जलस्तरों में अब काफी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में गर्मी के दिनों में अब रांची वासियों को जल संकट से कम जूझना पड़ेगा.

Intro:भारी बारिश ने रांची के लिए लाया खुशखबरी, गर्मी में लोगों को नहीं होगी परेशानी


बाइट--- विनोद कुमार वर्मा हटिया डैम पंप ऑपरेटर{ब्लेक टी शर्ट}
बाइट-- बलराम सिंह कांके डैम मत्स्य पालक

रांची के लोगों के लिए खुशखबरी है गर्मी के दिनों में संभावित अब जल संकट से शहर के लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा क्योंकि हाल के दिनों में बारिश के कारण राजधानी रांची के प्रमुख डैमो में जलस्तर काफी बढ़ गया है पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि डैमो में जलस्तर कम होने के कारण शहर के लोगों को गर्मी के दिनों में जल संकट से जूझना पड़ेगा और लोग इसके साथ ही भूगर्व शास्त्री भी इसे लेकर चिंता भी व्यक्त कर चुके थे लेकिन अब उन सबकी चिंता दूर होती नजर आ रही है रांची के धुर्वा स्थित और कांके डैम का जलस्तर काफी ऊपर आ गया है हमारी टीम ने रांची के काके और धुर्वा डैम का जल स्तर का निरीक्षण किया लोगों से बातचीत कर जल स्तर के संबंध में जानकारी भी इकट्ठा की है इस संबंध में उन्होंने कहा है कि दोनों डैम का जलस्तर पहले की अपेक्षा काफी बड़ा है जो शुभ संकेत है अब गर्मी के दिनों में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बारिश 4 दिनों तक झारखंड समेत रांची में जमकर हुई थी और जिसका असर इन दोनों डेम के जलस्तर पर पड़ा है शहर के प्रमुख तीन डेमो के जल स्तर में वृद्धि देखने को मिली है। बारिश के कारण इन डैमो में 5 से 7 इंच पानी भर गया है रासलिंग के कगार पर खड़े हटिया और कांकेे डिवीजन के लोगों के लिए राहत की खबर है डेम में 5 से 7 इंच जल स्तर बढ़ा है

Body:बीते दिनों हटिया डैम में 15.5 फिट जल स्तर था लेकिन हल्की बारिश के बाद 15.11 जलस्तर पहुंच गया है कांके डैम का जलस्तर 18.7 फीट जलस्तर था वह बढ़कर 18.12 फिट जलस्तर हो गए वही गेतलसूद डैम की भी पिछले दिनों काफी भयावह स्थिति था 26.9 फिट जलस्तर से बढ़ कर 26.16 फिट हो गई हैं


पिछले 4 दिनों से लगातार तेज बारिश रांची वासियों के लिए काफी राहत लाया है क्योंकि शहर के प्रमुख हटिया,कांके,गेतलसूद इन तीनों डेमो में जल स्तर अब काफी बढ़ गया है ऐसे में गर्मी के दिनों में अब रांची वासियों को जल संकट से कम जूझना पड़ेगा।क्योंकि कम बारिश के कारण अनुमान लगाया जा रहा था कि जिस तरह से इन डैमो की हालत है ऐसे में रांची वासियों को भारी जल संकट से गुजरना पड़ेगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.