ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 418 संक्रमित, रांची में रिकॉर्ड 262 मरीज, 3 की मौत - कोरोना संक्रमित

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. झारखंड में 30 मार्च को 24 घंटे के भीतर कोरोना के 418 मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 2254 हो गई है. जबकि 1113 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 11426 सैंपल के टेस्ट के आधार पर यह आंकड़ा सामने आया है.

increase-in-number-of-corona-patients-in-jharkhand
झारखंड में कोरोना
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:46 PM IST

रांची: झारखंड में 30 मार्च को 24 घंटे के भीतर कोरोना के 418 मरीज मिले हैं. साल 2021 के 3 महीनों में यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. केवल रांची में 262 मरीज मिले हैं. रांची में ही 3 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा जमशेदपुर में 34, कोडरमा में 21, गुमला में 16, बोकारो में 12 और जामताड़ा में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इसे भी पढे़ं: कोरोना संकट को लेकर झारखंड सरकार अलर्ट, कई शहरों में चलाया मास्क चेकिंग अभियान

30 मार्च को झारखंड में 418 संक्रमित की तुलना में 129 लोग रिकवर हुए हैं‌. अब झारखंड में संक्रमितों की संख्या 2254 हो गई है. जबकि 1113 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 11426 सैंपल के टेस्ट के आधार पर यह आंकड़ा सामने आया है. 29 मार्च यानी होली के दिन 5982 सैंपल टेस्ट किए गए थे. तब 155 संक्रमितों की पहचान गई थी. वहीं 28 मार्च को 8185 सैंपल टेस्ट किए गए थे. तब 314 मरीजों की पहचान हुई थी.

झारखंड में अब तक 1405039 लोगों को लगा टीका

दूसरी तरफ 30 मार्च को 30650 लोगों को कोरोना का टीका लगना था, लेकिन इसकी तुलना में महज 28% यानी 8598 लोगों ने ही टीका लिया. इससे साफ है कि झारखंड के लोग वैक्सीनेशन को लेकर कितने गंभीर हैं. झारखंड में अब तक 1405039 लोगों को टीका लग चुका है, लेकिन दोनों डोज लेने वालों की संख्या 235667 तक पहुंच पाई है.

रांची: झारखंड में 30 मार्च को 24 घंटे के भीतर कोरोना के 418 मरीज मिले हैं. साल 2021 के 3 महीनों में यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. केवल रांची में 262 मरीज मिले हैं. रांची में ही 3 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा जमशेदपुर में 34, कोडरमा में 21, गुमला में 16, बोकारो में 12 और जामताड़ा में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इसे भी पढे़ं: कोरोना संकट को लेकर झारखंड सरकार अलर्ट, कई शहरों में चलाया मास्क चेकिंग अभियान

30 मार्च को झारखंड में 418 संक्रमित की तुलना में 129 लोग रिकवर हुए हैं‌. अब झारखंड में संक्रमितों की संख्या 2254 हो गई है. जबकि 1113 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 11426 सैंपल के टेस्ट के आधार पर यह आंकड़ा सामने आया है. 29 मार्च यानी होली के दिन 5982 सैंपल टेस्ट किए गए थे. तब 155 संक्रमितों की पहचान गई थी. वहीं 28 मार्च को 8185 सैंपल टेस्ट किए गए थे. तब 314 मरीजों की पहचान हुई थी.

झारखंड में अब तक 1405039 लोगों को लगा टीका

दूसरी तरफ 30 मार्च को 30650 लोगों को कोरोना का टीका लगना था, लेकिन इसकी तुलना में महज 28% यानी 8598 लोगों ने ही टीका लिया. इससे साफ है कि झारखंड के लोग वैक्सीनेशन को लेकर कितने गंभीर हैं. झारखंड में अब तक 1405039 लोगों को टीका लग चुका है, लेकिन दोनों डोज लेने वालों की संख्या 235667 तक पहुंच पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.