ETV Bharat / state

आयकर विभाग की टीम ने पंचम-परमा के ठिकानों को तीन दिन तक खंगाला, आय-व्यय के दस्तावेज किए जब्त - इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

झारखंड के बड़े ठेकेदारों में शुमार पंचम सिंह और उनके भाई आरआरडीए के पूर्व अध्यक्ष परमा सिंह के घर और दफ्तर सहित कुल नौ ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से चल रही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच पड़ताल गुरुवार देर रात समाप्त हो गई.इस दौरान टीम ने आय-व्यय के दस्तावेज जब्त किए हैं.

Income tax department raid on house of contractor pancham in Jharkhand
आयकर विभाग की टीम ने पंचम-परमा के ठिकानों को तीन दिन तक खंगाला
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 12:18 AM IST

रांचीः झारखंड के बड़े ठेकेदारों में शुमार पंचम सिंह और उनके भाई आरआरडीए के पूर्व अध्यक्ष परमा सिंह के घर और दफ्तर सहित कुल नौ ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से चल रही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच पड़ताल गुरुवार देर रात समाप्त हो गई. मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में आयकर विभाग को जानकारी मिली है कि पंचम सिंह ने कंस्ट्रक्शन और स्कूल से छह साल में 100 करोड़ रुपये की आमदनी छिपाई है. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने पंचम सिंह के आवास से 15 लाख रुपये नगद और आय-व्यय से संबंधित दस्तावेज को जब्त किया है. जब्त दस्तावेज की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें-रामेश्वर उरांव का पीएम पर तंज, कहा-अच्छे अभिनेता की भूमिका निभा सकते हैं मोदी

पंचम सिंह से सम्बंधित थी पूरी रेड

हालांकि यह छापेमारी मूल रूप से केवल पंचम सिंह से ही संबंधित थी. उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी विजेता प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड और कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के आय-व्यय में अनियमितता की सूचना पर ही आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. इसी सिलसिले में आई टीम ने पंचम के भाई परमा के घर पर भी छापेमारी की थी. आयकर विभाग को छानबीन में पता चला कि पंचम सिंह ने आय की तुलना में आयकर रिटर्न में फर्जी खर्च दिखाया, यह खर्च फर्जी मजदूर, फर्जी सामग्री, फर्जी ठेका आदि के नाम पर अधिक दिखाया और आमदनी कम दिखाई. इसी प्रकार स्कूल के शुल्क को भी आधा-अधूरा दिखाया, आय-व्यय की बुक में भी गड़बड़ी मिली है.

50 सदस्यीय टीम ने खंगाले नौ ठिकाने

आयकर विभाग की बिहार-झारखंड की 50 सदस्यीय अफसरों की टीम ने नौ ठिकानों को तीन दिनों तक खंगाला. छापेमारी के दौरान पंचम सिंह के भाई परमा सिंह, उनकी मोरहाबादी मैदान स्थित विजेता प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड के दफ्तर, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के दफ्तर, चार्टर्ड एकाउंटेंट के दस्तावेज और सहयोगियों के ठिकानों को खंगाला गया, जिसके बाद इस अनियमितता का खुलासा हुआ. यह करवाई मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी.

रांचीः झारखंड के बड़े ठेकेदारों में शुमार पंचम सिंह और उनके भाई आरआरडीए के पूर्व अध्यक्ष परमा सिंह के घर और दफ्तर सहित कुल नौ ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से चल रही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच पड़ताल गुरुवार देर रात समाप्त हो गई. मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में आयकर विभाग को जानकारी मिली है कि पंचम सिंह ने कंस्ट्रक्शन और स्कूल से छह साल में 100 करोड़ रुपये की आमदनी छिपाई है. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने पंचम सिंह के आवास से 15 लाख रुपये नगद और आय-व्यय से संबंधित दस्तावेज को जब्त किया है. जब्त दस्तावेज की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें-रामेश्वर उरांव का पीएम पर तंज, कहा-अच्छे अभिनेता की भूमिका निभा सकते हैं मोदी

पंचम सिंह से सम्बंधित थी पूरी रेड

हालांकि यह छापेमारी मूल रूप से केवल पंचम सिंह से ही संबंधित थी. उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी विजेता प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड और कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के आय-व्यय में अनियमितता की सूचना पर ही आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. इसी सिलसिले में आई टीम ने पंचम के भाई परमा के घर पर भी छापेमारी की थी. आयकर विभाग को छानबीन में पता चला कि पंचम सिंह ने आय की तुलना में आयकर रिटर्न में फर्जी खर्च दिखाया, यह खर्च फर्जी मजदूर, फर्जी सामग्री, फर्जी ठेका आदि के नाम पर अधिक दिखाया और आमदनी कम दिखाई. इसी प्रकार स्कूल के शुल्क को भी आधा-अधूरा दिखाया, आय-व्यय की बुक में भी गड़बड़ी मिली है.

50 सदस्यीय टीम ने खंगाले नौ ठिकाने

आयकर विभाग की बिहार-झारखंड की 50 सदस्यीय अफसरों की टीम ने नौ ठिकानों को तीन दिनों तक खंगाला. छापेमारी के दौरान पंचम सिंह के भाई परमा सिंह, उनकी मोरहाबादी मैदान स्थित विजेता प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड के दफ्तर, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के दफ्तर, चार्टर्ड एकाउंटेंट के दस्तावेज और सहयोगियों के ठिकानों को खंगाला गया, जिसके बाद इस अनियमितता का खुलासा हुआ. यह करवाई मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.