रांचीः राजधानी के नागा बाबा खटाल स्थित वेजिटेबल मार्केट का उद्घाटन एक माह पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. लेकिन प्रशासनिक अनदेखी की वजह से अब तक फुटपाथ दुकानदारों को इस वेजिटेबल मार्केट में दुकान नहीं मिली है. फुटपाथी दुकानदार आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं कि आखिर कब दुकान मिलेगा और सड़कों से हटकर व्यवस्थित दुकान संचालित करेंगे.
यह भी पढ़ेंःरांची: मेयर ने वेंडर मार्केट और नो वेंडिंग जोन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
फुटपाथी दुकानदारों का कहना हैं कि वेजिटेबल मार्केट का जब मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किए तो लगा कि नायक फिल्म के सीएम की तरह एक घंटे में हमलोगों को शिफ्ट करवा देंगे. लेकिन उद्घाटन हुए एक महीना से अधिक हो गया और अब तक मार्केट में दुकान आवंटित नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि मजबूरन हमलोग सड़कों पर दुकान लगाते हैं. उन्होंने कहा कि मार्केट बनने से पहले जिस तरह गंदगी और बदबू के बीच दुकान चला रहे थे वही हालत आज भी बनी हुई है.
वेजिटेबल मार्केट में 193 दुकानें
फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को व्यवस्थित करने को लेकर 10 करोड़ 86 लाख की लागत से वेजिटेबल मार्केट बनाया गया है. इस मार्केट में 3 फ्लोर हैं, जिसमें 193 दुकानें है. मार्केट बनने के बाद 27 अक्टूबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधिवत उद्घाटन किया था जिसमें रांची नगर निगम के पदाधिकारियों ने दीपावली के बाद दुकान आवंटन की घोषणा की थी. फुटपाथ दुकानदारों को दुकान मिले इसके लिए एक सूची भी तैयार की गई थी. लेकिन अब तक इंतजार खत्म नहीं हुआ.
जाम की समस्या से लोग परेशान
शहर की सड़कों पर जाम की समस्या नहीं बने और सड़क साफ-सुथरा दिखे इसे लेकर फुटपाथ दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मार्केट बनाया गया. ताकि फुटपाथ दुकानदारों को सड़कों से हटाकर मार्केट में शिफ्ट किया जा सके. लेकिन मार्केट बनने के बाद भी फुटपाथ दुकानदोरों को शिफ्ट नहीं किया जा सका है. स्थिति यह है कि लोग आज भी जाम की समस्या से परेशान हैं.