ETV Bharat / state

परेशान सूर्य सिंह बेसरा! कोरोना संक्रमित होने पर पहले लगाई गुहार, फिर वीडियो किया डिलीट

झारखंड के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. परेशान होकर पूर्व विधायक ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फिर वीडियो डिलीट कर सफाई में कहा कि वो गलती से पोस्ट हो गया था.

corona-infected-former-mla-surya-singh-besra-pleads-with-god
कोरोना संक्रमित पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा की गुहार
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:03 PM IST

रांचीः कोरोना के संक्रमण की चपेट में जमशेदपुर के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा भी आ गए हैं, वो होम आईसोसेशन में हैं. रविवार को वह काफी परेशान थे, इसी दौरान उन्होंने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो में वो ईश्वर से गुहार लगाते हुए कह रहे हैं कि हे ईश्वर मुझे बचा लो, ये मेरी आखिरी सांस है. वीडियो में भावुक पूर्व विधायक कह रहे हैं कि उन्हें कोरोना से बचाओ. रोते-बिलखते हुए वो भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं और मंत्र का जाप भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः MGM अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार, छापेमारी जारी

जब ये वीडियो वायरल हो गया तो बेसरा ने इस पर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि वीडियो गलती ये पोस्ट हो गया था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट की गई अपनी वीडियो भी डिलीट कर दी. तब तक वीडियो काफी वायरल हो चुकी थी.

कई लोगों ने फोन कर जाना हाल

पूर्व विधायक ने बताया कि इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने हालचाल जानने के लिए फोन किया. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन भी फोन कर जानकारी ली है. बेसरा ने कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं और ऑक्सीजन लेवल 97 दिखा रहा है. फिलहाल उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है.

रांचीः कोरोना के संक्रमण की चपेट में जमशेदपुर के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा भी आ गए हैं, वो होम आईसोसेशन में हैं. रविवार को वह काफी परेशान थे, इसी दौरान उन्होंने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो में वो ईश्वर से गुहार लगाते हुए कह रहे हैं कि हे ईश्वर मुझे बचा लो, ये मेरी आखिरी सांस है. वीडियो में भावुक पूर्व विधायक कह रहे हैं कि उन्हें कोरोना से बचाओ. रोते-बिलखते हुए वो भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं और मंत्र का जाप भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः MGM अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार, छापेमारी जारी

जब ये वीडियो वायरल हो गया तो बेसरा ने इस पर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि वीडियो गलती ये पोस्ट हो गया था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट की गई अपनी वीडियो भी डिलीट कर दी. तब तक वीडियो काफी वायरल हो चुकी थी.

कई लोगों ने फोन कर जाना हाल

पूर्व विधायक ने बताया कि इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने हालचाल जानने के लिए फोन किया. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन भी फोन कर जानकारी ली है. बेसरा ने कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं और ऑक्सीजन लेवल 97 दिखा रहा है. फिलहाल उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.