रांची: झारखंड में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. घर से लेकर अस्पतालों में मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हैं. स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 106 मौतें कोरोना की वजह से हुई है. इसके बावजूद लोग बेहद लापरवाह हैं, सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस ताक पर रखकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: रेल मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीटः ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर
लापरवाह और बेखौफ लोग
सरकार की अपील के बावजूद लोग बिना मतलब घर से बाहर निकल रहे हैं और बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे हैं. अल्बर्ट एक्का चौक पर हमने जब लोगों से इसका कारण पूछा तो तुरंत मास्क पहन लिए और कहा कि हम कोई नियम नहीं तोड़ रहे. कुछ लोगों का कहना है कि सांस लेने में परेशानी होती है इसलिए मास्क नहीं पहन रहे. भयावह हालात के बावजूद लोगों में कोरोना का खौफ नहीं है. लोग सारे नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं.
झारखंड में हर दिन हो रहे कोरोना विस्फोट के चलते हालात भयावह होते जा रहे हैं. गुरुवार को 7595 नए मरीजों के साथ राज्य में एक्टिव केस 40,942 का आंकड़ा पहुंच गया है. अब तक 1,775 लोगों की जान गई है. ऐसे में यह जरूरी है कि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन किया जाए ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके.