रांची: वर्तमान में झारखंड के दो मंत्री कोरोना से संक्रमित हैं. 18 अगस्त को कैबिनेट की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसी दिन उनको रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था.
ईटीवी भारत को जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज बेहतर महसूस कर रहे हैं. बुखार की समस्या भी अब दूर हो गई है. पिछले दिनों बुखार और जुकाम से ग्रसित होने के कारण उनका टेस्ट कराया गया था. मंगलवार को उनका फिर से सैंपल लिया जाएगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कुछ फैसला हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- मौसमी बुखार और कोरोना संक्रमण में कैसे करें अंतर, क्या है दुमका में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था
दूसरी तरफ 22 अगस्त को कोरोना से संक्रमित हुए झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख हीनू स्थित अपने आवास पर ही होम आइसोलेशन में हैं. अब कृषि मंत्री भी बेहतर महसूस कर रहे हैं. 22 अगस्त को उनको जुकाम हुआ था और काफी थकान महसूस कर रहे थे. इसी वजह से कोरोना जांच कराई गई थी. फिलहाल समय-समय पर ऑक्सीजन लेवल और टेंपरेचर चेक किया जा रहा है. मंत्री बादल पत्रलेख की दोबारा जांच 30 अगस्त को होगी.