रांची: बुधवार को मांडर विधायक बंधु तिर्की की अध्यक्षता में झारखंड जनाधिकार मंच, आदिवासी सेना, सीएनटी/एसपीटी बचाओ मोर्चा के सभी 22 अंचलों के प्रभारियों की एक अहम बैठक की गई. बनहोरा स्थित आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई.
इस मौके पर बंधु तिर्की ने आंदोलन की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को कई सुझाव दिए, साथ ही उनकी भी राय को सुना. उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी और भू-माफियाओं के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. अधिकारी और कर्मचारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं, नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. बैठक में राजा कर्मकार को मीडिया प्रभारी बनाया गया.
ये भी पढ़ें-रांची: केली बंगलो के बाहर प्रशासन की सख्ती, बुधवार को नहीं दिखी लोगों की भीड़
कार्यकर्ताओं को विभिन्न अंचलों में धरना प्रदर्शन के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो इस प्रकार है.
राजेश कुजूर, उंबलन सांगा, अरगोड़ा
राजेश लिंडा, एल्विन लकड़ा, कुशल उरांव, रातू
सोमा लकड़ा, बुधु कच्छप, शिवशंकर महतो, हेहल
चिल्गु कच्छप, मनसा बड़ाइक, नामकोम
मुन्ना मुंडा, अनगड़ा
योगेंद्र उरांव, अशोक उरांव, कांके
अजय कच्छप, नगड़ी
अजय विद, बुंडू
अशोक चौधरी, सिल्ली
जमील मल्लिक, मंगा उरांव, मांडर
मंगलेश्वर उरांव, मो. इस्तियाक, चान्हो
कुलदीप तिवारी, ओरमांझी
लाल सिंह मुंडा, सोनाहातू
ऋषि सवंशी, राहे
उत्तम सिंह मुंडा, तमाड़
कमल कुजूर, जीतराम उरांव, बुढ़मू
शिवा कच्छप, रूपचंद्र केवट, रांची सदर
राजा कर्मकार, बड़ागांई
जयंत बारला, सुदामा महली, लापुंग
नवल सिंह, पंचू मिंज, बेड़ो
राजन किस्पोट्टा, सुनील उरांव, इटकी
अब्दुल्ला अंसारी, सुनील सिंह, खलारी