धनबाद: जिला के बाघमारा खानुडीह सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने प्रतिमा विसर्जन करने की अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए सादगी के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता को नम आंखों से विदाई दी.
इसे भी पढ़ें-अधर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, अधूरी है जनता की मांग और उनके सपने
सरकार के निर्देशों का पालन
कोरोना को लेकर सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए समिति विसर्जन करने का काम किया. प्रशासन के निर्देश को देखते हुए इस बार विसर्जन में गाजे बाजे को नहीं लगाया गया. सादगी के साथ मंदिर प्रांगण से प्रतिमा को निकाला गया. दुर्गोत्सव के नवरात्रि के दौरान भी समिति सरकार के निर्देश को पालन करते हुए विधि विधान से पूजा संपन्न किया.
मां को सादगीपूर्वक विदाई
समिति सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र की सबसे पुरानी पूजा समिति बाघमारा खानुडीह दुर्गा समिति की है. प्रत्येक साल यहां हजारों भक्त पहुचते थे. इस बार सरकार के निर्देश को देखते हुए कम भक्त पहुंचे. पूजा समिति की परंपरा रही है कि एकादशी के दिन प्रतिमा विसर्जन किया जाता है, जो इस बार भी किया गया लेकिन इस बार कोरोना के कारण धूमधाम की जगह माता को सादगीपूर्वक विदाई दी गई.