ETV Bharat / state

इमा ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग प्रतियोगित 9 अगस्त से होगी शुरू, राज्यभर के प्रतिभागी लेंगे हिस्सा - राज्यभर के प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वाधान में 9 अगस्त को दूसरी ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया गया है. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे. इसकी जानकारी इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने दी है. इस आयोजन में राज्यभर के खिलाड़ी शामिल होंगे.

Ima online karate grading will start on August 9 in ranchi
Ima online karate grading will start on August 9 in ranchi
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 1:15 PM IST

रांची: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वाधान से 9 अगस्त को दूसरी ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे. वाइट बेल्ट से ब्लैक बेल्ट तीसरी डॉउन तक खिलाड़ियाें की ग्रेडिंग हाेगी.

इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 की समस्या को देखते हुए यह दूसरी ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग होगी. जिसकी तैयारी इमा की ओर से पूरी कर ली गई है. इमा पिछले 20 दिनों से प्रत्येक दिन खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहा है और उनकी तैयारी करा रहा है. खिलाड़ी ने इमा के वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. पूरे राज्य से 160 कराटे खिलाड़ी इस ग्रेडिंग में भाग लेंगे. खिलाड़ियों के बेल्ट के अनुसार अलग-अलग समय में ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- वक्त की मांग हैं उन्नत तकनीक के जरिए न्याय प्रणाली में सुधार

इमा के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच रेंसी सुनील किस्पोट्टा की देखरेख में सभी खिलाड़ियों की कराटे ग्रेडिंग कराई जाएगी. ग्रेडिंग के सफल आयोजन के लिए इमा की ओर से कमेटी का गठन किया गया है. जो कि इमा के अध्यक्ष सेंसाइ अनिल किस्पोट्टा की देखरेख में ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग का आयोजन करेगी.

रांची: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वाधान से 9 अगस्त को दूसरी ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे. वाइट बेल्ट से ब्लैक बेल्ट तीसरी डॉउन तक खिलाड़ियाें की ग्रेडिंग हाेगी.

इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 की समस्या को देखते हुए यह दूसरी ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग होगी. जिसकी तैयारी इमा की ओर से पूरी कर ली गई है. इमा पिछले 20 दिनों से प्रत्येक दिन खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहा है और उनकी तैयारी करा रहा है. खिलाड़ी ने इमा के वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. पूरे राज्य से 160 कराटे खिलाड़ी इस ग्रेडिंग में भाग लेंगे. खिलाड़ियों के बेल्ट के अनुसार अलग-अलग समय में ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- वक्त की मांग हैं उन्नत तकनीक के जरिए न्याय प्रणाली में सुधार

इमा के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच रेंसी सुनील किस्पोट्टा की देखरेख में सभी खिलाड़ियों की कराटे ग्रेडिंग कराई जाएगी. ग्रेडिंग के सफल आयोजन के लिए इमा की ओर से कमेटी का गठन किया गया है. जो कि इमा के अध्यक्ष सेंसाइ अनिल किस्पोट्टा की देखरेख में ऑनलाइन कराटे ग्रेडिंग का आयोजन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.