रांची: बिहार में अवैध रूप से शराब ले जाकर बेचने वाले चार माफियाओं को मुजफ्फरपुर पुलिस ने बुधवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित एक हॉस्टल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुजफ्फरपुर के सुजाबलपुर निवासी सोनू कुमार, बघनगरी निवासी रंजीत मिश्रा उर्फ बब्लू, मुज्जफरपुर का रहने वाला जितेंद्र पासवान और धुर्वा रांची निवासी नीरज कुमार सिंह शामिल है.
इसे भी पढे़ं: गुमला नरसंहार: पुलिस को मिला अहम सुराग, हथियार किया बरामद
चारों को बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने अरगोड़ा थाना के सहयोग से हरमू कॉलोनी स्थित आस्था हॉस्पिटल के पीछे से पकड़ा है. ये सभी लंबे समय से छिप कर यहां रह रहे थे. इनके विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना में अवैध रूप से शराब लाकर बेचने की प्राथमिकी 23 मार्च 2019 को दर्ज हुई थी. उसके बाद से यह सभी फरार चल रहे थे. सभी आरोपियों को पुलिस अपने साथ मुजफ्फरपुर ले गई.
अरगोड़ा के हरमू में 12 लाख की चोरी
वहीं दूसरी तरफ राजधानी रांची में चोरों का आंतक जारी है. चोर ज्यादातर बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला रांची के अरगोड़ा थाने के हरमू के इमली चौक के पास का है, जहां चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया. घर का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 12 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. इस बात की जानकारी मकान मालिक राजेश को तब हुई जब वे बुधवार की रात साढ़े आठ बजे अपने घर पहुंचे. जानकारी के अनुसार राजेश अमरा राजा नामक एक कंपनी में मैनेजर के रूप में पदस्थापित हैं. बीते मंगलवार को वह अपने छोटे भाई से मिलने के लिए परिवार के साथ धनबाद गए थे. घर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर गए थे. बुधवार की रात जब वे घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है. भीतर में सामान बिखरा पड़ा है. तीन अलमीरा में रखे पत्नी, मां और छोटे भाई की पत्नी के जेवरात के अलावा घर में रखा टीवी और अन्य सामान भी गायब है. इसके बाद राजेश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.