रांची: रामगढ़ में जमीन विवाद को लेकर 32 वर्षीय मनोज पांडे नाम के व्यक्ति के जलने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसी मामले की पड़ताल के लिए बोकारो रेंज के आईजी प्रिया दुबे और रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार शनिवार को रिम्स पहुंचे.
ये भी पढ़ें-रामगढ़: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक की मौत और 7 घायल
जमीन विवाद का है मामला
रिम्स अस्पताल के बर्न वार्ड में घायल मनोज पांडे के परिजनों से आईजी और एसपी ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद बोकारो रेंज के आईजी प्रिया दुबे ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें एक गंभीर रूप से जले मनोज पांडे के भाई से पूछताछ की गई है और घायल की स्थिति में सुधार होते ही विधिवत बयान लिया जाएगा. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच में पहुंचे रामगढ़ एसपी ने बताया कि क्षत्रीय धर्मशाला पीड़ित घर के पीछे हैं और उसी धर्मशाला में दीवार लगाने को लेकर विवाद हो रहा था.
हिरासत में लिए गए दो लोग
एसपी ने बताया कि दीवार जोड़ने को लेकर धर्मशाला के लोगों ने डीसी ऑफिस और एसडीओ को आवेदन के माध्यम से जानकारी दी थी. धर्मशाला पहले से ही बना हुआ था और उसी निर्मित बिल्डिंग के बेसमेंट में दीवार जोड़ने का काम किया जा रहा था, जिसका विरोध मनोज पांडे और उसके परिवार के लोग कर रहे थे. इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और यह भी पड़ताल की जा रही है कि मनोज पांडे को जमीन विवाद को लेकर आग लगाई गई है या फिर आग खुद लगी है.