रांची: बंगाल की खाड़ी में बनें चक्रवातीय तूफान "मिधिली" (MIDHILI) के प्रभाव से राज्यभर में आसमान में छिटपुट बादल छाए हुए हैं. बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. महापर्व छठ में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने वाले दिन झारखंड में मौसम कैसा रहेगा, आसमान में बादल होंगे या खुले आकाश के बीच भगवान सूर्य अपना आशीर्वाद व्रतियों को देंगे इस पर ईटीवी भारत के संवाददाता उपेंद्र कुमार ने रांची मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद से एक्सक्लूसिव बात की.
ये भी पढ़ें- दिवाली के साथ झारखंड में ठंड ने भी मारी एंट्री, जानिए छठ के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
कल से साफ हो जाएगा मौसम, बढ़ेगी ठंड: रांची मौसम केंद्र के निदेशक और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार वर्तमान समय में राज्य के ज्यादातर इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने की वजह बंगाल की खाड़ी में बना एक साइक्लोनिक तूफान "मिधिली" है. इस तूफान के आज रात बांग्लादेश के तट से टकराने की संभावना है. इसके बाद यह कमजोर पड़ जायेगा. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार इस साइक्लोनिक स्ट्रॉम मिधिली के कमजोर पड़ने की वजह से झारखंड में आसमान कल से साफ हो जाएगा.
महापर्व छठ के अर्घ्य वाले दिन बादलों का नहीं होगा कोई खलल: वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने वाले दिन 19 नवम्बर (रविवार) और उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने वाले दिन 20 नवम्बर (सोमवार) को आसमान मुख्यतः साफ रहेगा और सूर्यास्त या सूर्योदय में बादलों का कोई खलल नहीं होगा. उन्होंने बताया कि आसमान साफ होने की वजह से 20 नवम्बर से न्यूनतम तापमान में कमी होगी. रांची में 19 नवम्बर को सूर्यास्त शाम 05 बजकर 03 मिनट पर होगा वहीं 20 नवम्बर को सूर्योदय सुबह 06 बजकर 06 मिनट पर होगा.