रांचीः ओडिशा के राउरकेला और भुवनेश्वर में अगले साल 13 जनवरी से पुरुष हॉकी विश्व कप का आयोजन होने वाला है. इस हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी शुक्रवार को रांची पहुंचेगी. गुरुवार को गुवाहाटी में झारखंड हॉकी संघ के महासचिव विजय शंकर सिंह और सीईओ रजनीश कुमार ने असम हॉकी संघ के पदाधिकारी से ट्रॉफी प्राप्त किया है.
यह भी पढ़ेंः एफआईएच 2023 हॉकी विश्व कप ट्रॉफी का दौरा शुरू
झारखंड हॉकी संघ के पदाधिकारी ट्रॉफी लेने के बाद शुक्रवार की शाम बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ट्रॉफी लेकर पहुंचेंगे. इसके बाद बिरसा चौक पर विश्व कप ट्रॉफी को प्रदर्शित किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को ट्रॉफी को मोरहाबादी मैदान में खेल प्रेमियों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
बता दें कि हॉकी मैच में ट्रॉफी को प्रदर्शन करने का रिवाज पुराना है. इसी को देखते हुए राजधानी में पुरुष हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी का प्रदर्शन किया जाएगा. इसको लेकर हॉकी से जुड़े खिलाड़ियों, पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रहा है.