ETV Bharat / state

रांची: हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट क्षेत्र से किया गया मुक्त, डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला - Lockdown rules will be applicable in Hindpidhi of ranchi

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी के सभी क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त करने का फैसला किया गया. ये फैसला उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है. वहीं, इस फैसले से हिंदपीढ़ी इलाके में रह रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है.

hindpidhi became containment free zone in ranchi
कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुआ रांची का हिंदपीढ़ी
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 1:50 PM IST

रांची: कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त किया गया. इस संबंध में रविवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक हिंदपीढ़ी के सभी क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त करने का फैसला किया गया. वहीं, बैठक में हिंदपीढ़ी को पूर्ण रूप से कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त करने के संबंध में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया. बता दें कि 27 मई को हिंदपीढ़ी के कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया था. वहीं, बचे हुए क्षेत्रों के बारे में फैसला लिया गया. सरकार के जरिए जारी गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे क्षेत्र जहां 28 दिनों तक कोई भी मामला सामने नहीं आया हो, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने की अनुशंसा की गई है.

ये भी पढ़ें- साहिबगंजः गंगा दशहरा को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सैकड़ों लोगों ने पवित्र स्नान कर की पूजा

बता दें कि जिला आपदा प्रबंधन समिति के सामने पेश किए गए रिपोर्ट के मुताबिक हिंदपीढ़ी इलाके में आखिरी बार कोई कोरोना का मामला 28 दिन पहले आया था. इसके अलावा पूरे क्षेत्र में मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. वहीं, ऐसे संभावित लोग जिनमें कोरोना जैसे लक्षण पाए गए थे, उन सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव पाए गए हैं.

उपायुक्त राय महिमापत रे ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए जाने के बाद लॉकडाउन के सभी नियम वहां शहर के अन्य हिस्सों की तरह लागू रहेंगे. कोई भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न करें. इससे आप खुद की और दूसरों की सुरक्षा भी कर पाएंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण अनुपालन सभी पब्लिक प्लेस पर लागू होगा.

रांची: कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त किया गया. इस संबंध में रविवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक हिंदपीढ़ी के सभी क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त करने का फैसला किया गया. वहीं, बैठक में हिंदपीढ़ी को पूर्ण रूप से कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त करने के संबंध में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया. बता दें कि 27 मई को हिंदपीढ़ी के कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया था. वहीं, बचे हुए क्षेत्रों के बारे में फैसला लिया गया. सरकार के जरिए जारी गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे क्षेत्र जहां 28 दिनों तक कोई भी मामला सामने नहीं आया हो, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने की अनुशंसा की गई है.

ये भी पढ़ें- साहिबगंजः गंगा दशहरा को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सैकड़ों लोगों ने पवित्र स्नान कर की पूजा

बता दें कि जिला आपदा प्रबंधन समिति के सामने पेश किए गए रिपोर्ट के मुताबिक हिंदपीढ़ी इलाके में आखिरी बार कोई कोरोना का मामला 28 दिन पहले आया था. इसके अलावा पूरे क्षेत्र में मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. वहीं, ऐसे संभावित लोग जिनमें कोरोना जैसे लक्षण पाए गए थे, उन सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव पाए गए हैं.

उपायुक्त राय महिमापत रे ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए जाने के बाद लॉकडाउन के सभी नियम वहां शहर के अन्य हिस्सों की तरह लागू रहेंगे. कोई भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न करें. इससे आप खुद की और दूसरों की सुरक्षा भी कर पाएंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण अनुपालन सभी पब्लिक प्लेस पर लागू होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.