ETV Bharat / state

झारखंडः प्रतिबंध के बावजूद गुटके की बिक्री पर हाई कोर्ट सख्त, सरकार ने कहा जल्द होगी कार्रवाई - झारखंड में पाबंदी के बाद भी बिक रहा गुटखा

झारखंड में प्रतिबंध के बावजूद गुटखा की बिक्री पर हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने विशेष सचिव से प्रतिबंध पर कई सवाल पूछे. राज्य सरकार ने कहा इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हाई कोर्ट
हाई कोर्ट
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 4:32 PM IST

रांचीः शुक्रवार को हाईकोर्ट में प्रतिबंध के बावजूद गुटखे की बिक्री पर एक जनहित याचिका पर सुनवाई हो रही थी. हाईकोर्ट में उस वक्त असमंजस की स्थिति बन गई जब सुनवाई के दौरान ही कोर्ट में पान मसाला और जर्दा पेश कर दिया गया.

देखें पूरी खबर

चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने उन उत्पादों को दिखाते हुए विशेष सचिव से प्रतिबंध पर कई सवाल पूछे.

मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से प्रतिक्रिया आई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की मानें तो सरकार अब इस मामले पर कड़ाई से पेश आएगी और प्रतिबंध होने के बावजूद पान मसाला और जर्दा की बिक्री पर रोक लगाएगी.

जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी होगी. राज्य में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से गुटका की बिक्री को लेकर हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई है.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान ही ही कोर्ट स्टाफ दुकान से विभिन्न कंपनियों के उत्पाद और तंबाकू खरीदकर ले आया.

चीफ जस्टिस ने उत्पादों को दिखाते हुए विशेष सचिव से कई सवाल भी किए और कहा यह किस तरह का प्रतिबंध है. जब हर चीज खुलेआम मार्केट दुकानों में बिक रही है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रतिक्रिया

इसी मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा से सवाल किया गया तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा कि इस मामले पर सरकार की पैनी नजर है जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी और कड़ाई से पूरे प्रदेश में पान मसाला जर्दा गुटखा पर प्रतिबंध लगेगा. इसे लेकर सरकार कटिबद्ध है और अपने स्तर पर तमाम चीजों को देख रही है.

यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को दी नवरात्रि की शुभकामना, पूजा के दौरान गाइडलाइन के पालन की भी अपील

झामुमो ने कहा है कि मामले को लेकर जांच भी की जाएगी और दोषी पाए गए लोगों पर कार्रवाई भी होगी और उसके बाद हाईकोर्ट को तमाम रिपोर्ट सरकार की ओर से सौंपी जाएगी.

फिलहाल झारखंड सरकार पान मसाला गुटखा पर प्रतिबंध लगाने को लेकर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई करने को लेकर एक योजना के तहत ग्राउंड लेवल से एक रिपोर्ट तैयार कर रही है.

रांचीः शुक्रवार को हाईकोर्ट में प्रतिबंध के बावजूद गुटखे की बिक्री पर एक जनहित याचिका पर सुनवाई हो रही थी. हाईकोर्ट में उस वक्त असमंजस की स्थिति बन गई जब सुनवाई के दौरान ही कोर्ट में पान मसाला और जर्दा पेश कर दिया गया.

देखें पूरी खबर

चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने उन उत्पादों को दिखाते हुए विशेष सचिव से प्रतिबंध पर कई सवाल पूछे.

मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से प्रतिक्रिया आई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की मानें तो सरकार अब इस मामले पर कड़ाई से पेश आएगी और प्रतिबंध होने के बावजूद पान मसाला और जर्दा की बिक्री पर रोक लगाएगी.

जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी होगी. राज्य में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से गुटका की बिक्री को लेकर हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई है.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान ही ही कोर्ट स्टाफ दुकान से विभिन्न कंपनियों के उत्पाद और तंबाकू खरीदकर ले आया.

चीफ जस्टिस ने उत्पादों को दिखाते हुए विशेष सचिव से कई सवाल भी किए और कहा यह किस तरह का प्रतिबंध है. जब हर चीज खुलेआम मार्केट दुकानों में बिक रही है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रतिक्रिया

इसी मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा से सवाल किया गया तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा कि इस मामले पर सरकार की पैनी नजर है जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी और कड़ाई से पूरे प्रदेश में पान मसाला जर्दा गुटखा पर प्रतिबंध लगेगा. इसे लेकर सरकार कटिबद्ध है और अपने स्तर पर तमाम चीजों को देख रही है.

यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को दी नवरात्रि की शुभकामना, पूजा के दौरान गाइडलाइन के पालन की भी अपील

झामुमो ने कहा है कि मामले को लेकर जांच भी की जाएगी और दोषी पाए गए लोगों पर कार्रवाई भी होगी और उसके बाद हाईकोर्ट को तमाम रिपोर्ट सरकार की ओर से सौंपी जाएगी.

फिलहाल झारखंड सरकार पान मसाला गुटखा पर प्रतिबंध लगाने को लेकर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई करने को लेकर एक योजना के तहत ग्राउंड लेवल से एक रिपोर्ट तैयार कर रही है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.