रांचीः हाई कोर्ट में अब कहीं से भी याचिका फाइल की जा सकती है. इसके लिए झारखंड हाई कोर्ट ई-फाइलिंग स्कीम की शुरुआत आज से करने जा रहा है. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू झारखंड हाई कोर्ट केस फाइलिंग स्कीम का उद्घाटन करेंगी. संविधान दिवस के अवसर पर आज 26 नवंबर को शाम 5:00 बजे झारखंड हाई कोर्ट की इस महत्वपूर्ण स्कीम का शुभारंभ होगा.
यह भी पढ़ेंः सीआईडी करेगी सहकारी बैंक में 4.42 करोड़ के गबन की जांच, जांच के लिए टीम गठित
इसके अलावा झारखंड हाई कोर्ट ने इस सर्टिफाइड कॉपी भी देने का स्कीम बनाया है, कहीं से भी कोई व्यक्ति अगर झारखंड हाईकोर्ट के किसी भी आदेश की सर्टिफाइड कॉपी प्राप्त करना चाहता है तो वह झारखंड हाई कोर्ट के साइट पर सेटिस्फाई कॉपी के लिए आवेदन करेंगे.
उसके लिए हाई कोर्ट द्वारा दिए गए शुल्क का भुगतान करेंगे, उसके बाद हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा उन्हें सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध कराया जाएगा