रांचीः जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर सीएनटी एक्ट उल्लंघन का मामला सामने आया है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. जिसके तहत दोनों पक्षों को 28 जुलाई को अपना-अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से हरमू इलाके में सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन लेने का आरोप लगा है. जिस पर सोहराई भवन बनाया गया है. इसपर जांच के आदेश सरकार की तरफ से दिये गये थे. जांच के आधार पर कल्पना सोरेन और जमीन बेचने वाले राजू उरांव को अपर समाहर्ता ने नोटिस दी है. इसमें दोनों पक्षों को 28 जुलाई को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है. जिससे सोहराई भवन का मामला साफ हो सके. सीएनटी-एसपीटी एक्ट की धारा 46 के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिसके अनुसार किसी थाना क्षेत्र के आदिवासी समुदाय अपने थाना क्षेत्र के ही आदिवासी समुदाय को जमीन बेच या खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- लापता सुरक्षा इंस्पेक्टर के परिजनों से मिले सांसद, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा
एक्ट में क्या है प्रवाधान
बता दें कि हरमू इलाके में बने सोहराई भवन की जमीन आदिवासी समुदाय के एक व्यक्ति की है. जिसे हेमंत सोरेन की पत्नी के नाम से खरीदा गया है. वहीं, छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट में साफ प्रावधान है कि खरीदने और बेचने वाला आदिवासी समुदाय का कोई भी व्यक्ति एक ही थाना क्षेत्र का होना चाहिए.