ETV Bharat / state

लद्दाख और नॉर्थ ईस्ट में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करेगी हेमंत सरकार, सीएम ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लद्दाख और नॉर्थ ईस्ट इलाकों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वहां से एयरलिफ्ट कराने की इजाजत मांगी है. गृह मंत्री को लिखे पत्र में हेमंत सोरेन ने साफ कहा कि लगभग 200 मजदूर लद्दाख के इलाके में फंसे हैं. जबकि 450 लोग नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वहां से आ रहे फोन कॉल से पता चलता है कि वे वहां निराशाजनक स्थिति में हैं.

hemant soren wrote letter to home minister amit shah
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : May 21, 2020, 5:04 PM IST

Updated : May 21, 2020, 6:45 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लद्दाख और नॉर्थ ईस्ट इलाकों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वहां से एयरलिफ्ट कराने की इजाजत मांगी है. इस बाबत उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी भेजा है.

hemant soren wrote letter to home minister amit shah
पत्र

और पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के पंडाच में बीएसएफ जवानों पर आतंकी हमला, दो शहीद

कठिन भौगोलिक स्थिति के कारण बस और ट्रेन से लाना मुश्किल

हेमंत सोरेन ने कहा कि चूंकि उन इलाकों की भौगोलिक बनावट कठिन है. वहां बस या ट्रेन का इस्तेमाल कर लोगों को वापस नहीं लाया जा सकता है. इसलिए उन्हें एयरलिफ्ट करना उचित तरीका प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में चार्टर्ड फ्लाइट प्रतिबंधित है, ऐसे में राज्य सरकार लेह और लद्दाख में चार्टर्ड फ्लाइट ले जाने के लिए इजाजत चाहती है. इससे वहां फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक वापस लाया जा सके.

12 मई को भी लिखा था पत्र

सीएम ने कहा कि इससे पहले 12 मई को भी ऐसी एक विनती गृह मंत्रालय को भेजी गई थी. जिसमें अंडमान और निकोबार दीप समूह में चार्टर्ड फ्लाइट ले जाने की इजाजत मांगी गई थी. अभी तक उस पर भी कोई जवाब नहीं मिला है. उस इजाजत पर भी केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए. सोरेन ने लिखा कि उनकी दरख्वास्त पर प्रधानमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के अंतरराज्य मूवमेंट की इजाजत दे दी है ताकि वह झारखंड लौट सकें. अब तक झारखंड अपने मजदूरों, छात्रों समेत लगभग डेढ़ लाख लोगों को वापस लाने में सफल हुआ है.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लद्दाख और नॉर्थ ईस्ट इलाकों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वहां से एयरलिफ्ट कराने की इजाजत मांगी है. इस बाबत उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी भेजा है.

hemant soren wrote letter to home minister amit shah
पत्र

और पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के पंडाच में बीएसएफ जवानों पर आतंकी हमला, दो शहीद

कठिन भौगोलिक स्थिति के कारण बस और ट्रेन से लाना मुश्किल

हेमंत सोरेन ने कहा कि चूंकि उन इलाकों की भौगोलिक बनावट कठिन है. वहां बस या ट्रेन का इस्तेमाल कर लोगों को वापस नहीं लाया जा सकता है. इसलिए उन्हें एयरलिफ्ट करना उचित तरीका प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में चार्टर्ड फ्लाइट प्रतिबंधित है, ऐसे में राज्य सरकार लेह और लद्दाख में चार्टर्ड फ्लाइट ले जाने के लिए इजाजत चाहती है. इससे वहां फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक वापस लाया जा सके.

12 मई को भी लिखा था पत्र

सीएम ने कहा कि इससे पहले 12 मई को भी ऐसी एक विनती गृह मंत्रालय को भेजी गई थी. जिसमें अंडमान और निकोबार दीप समूह में चार्टर्ड फ्लाइट ले जाने की इजाजत मांगी गई थी. अभी तक उस पर भी कोई जवाब नहीं मिला है. उस इजाजत पर भी केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए. सोरेन ने लिखा कि उनकी दरख्वास्त पर प्रधानमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के अंतरराज्य मूवमेंट की इजाजत दे दी है ताकि वह झारखंड लौट सकें. अब तक झारखंड अपने मजदूरों, छात्रों समेत लगभग डेढ़ लाख लोगों को वापस लाने में सफल हुआ है.

Last Updated : May 21, 2020, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.