रांचीः अपने दिल्ली प्रवास के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को राजधानी लौट आए. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से साफ कहा कि दिल्ली में प्रवास के दौरान उनकी बातचीत हुई है, हालांकि इसको लेकर तस्वीर बहुत जल्द साफ हो जाएगी. सोरेन ने साफ कहा कि कुछ चीजें उनके हिस्से में रहने दी जाए, समय के साथ बातें क्लियर हो जाएंगी. वहीं झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के 1932 के खतियान संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि अभी तुरंत वो रांची पहुंचे हैं और इसकी पूरी जानकारी उन्हें नहीं है.
शिबू हैं राज्य के गार्जियन
हेमंत सोरेन ने इस दौरान कहा कि एक बात क्लियर है कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन न केवल दल के सर्वमान्य नेता है बल्कि राज्य के गार्जियन है. अगर उन्होंने कुछ वैसा कहा भी होगा तो इस पर विचार करना होगा. उन्होंने कहा कि वह भी अभी रांची पहुंचे हैं और चीजों की पूरी जानकारी लेकर ही कोई टिप्पणी करना उचित समझेंगे. वहीं कांग्रेस और जेएमएम के बीच टकराव को लेकर पूछे गए सवाल को वह टाल गए.
और पढ़ें- रांची एयरपोर्ट के आसपास के 13 गांव होंगे विकसित, जिला प्रशासन और यूएनडीपी के बीच हुआ MOU
जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार
बता दें कि हेमंत सोरेन ने दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस के आला नेताओं से डिस्कशन की. साथ ही राज्य में होने वाले स्टेट कैबिनेट एक्सपेंशन में कांग्रेस पार्टी को कितनी सीटें दी जाएंगी और कौन चेहरे मंत्री बन सकते हैं इस पर भी चर्चा हुई है. हालांकि कांग्रेस खेमे में इस बात को लेकर 17 तारीख को दिल्ली में एक बैठक होनी है, जहां पार्टी के आला नेताओं के साथ झारखंड के सभी 16 विधायक चर्चा करेंगे.