रांची: मुख्यमंत्री बनने के बाद से हेमंत सोरेन ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं. ट्वीटर के माध्यम से जो लोग उन्हें शिकायत कर रहे हैं, उसपर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी दे रहे हैं.
एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि पिछले 4 महीने से उसे वृद्धा पेशन नहीं मिल रही है. लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखंड के कुचिला के टेवरही में प्रेमा देवी, जिरुा कुंवर पनपतिया देवी, कुंती कुंवर, कलवा देवी, राजबली राम को वृद्धा पेंशन पिछले चार महीने से बंद है, कृप्या मदद करें. इसपर संज्ञान लेते हुए हेमंत सोरेन ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी ट्विटर के माध्यम से दे दिया.
कोडरमा जेएमएम के ट्विटर पर डिलरों की मनमानी के कारण लोगों को राशन नहीं मिलने की बात लिखी गई, जिसपर हेमंत ने संज्ञान लेते हुए हजारीबाग के डीसी को त्वरित कार्रवाई कर लोगों को राशन मिलने में मदद करने को कहा है.
चाईबासा में पिछले दिनों एक युवक ने अपने भाई और भाभी की हत्या कर दी थी साथ ही दो रिश्तेदारों को घायल भी कर दिया था. जिनकी हत्या हो गई थी उनकी बच्ची भी घायल थी जिसका इलाज चाइल्ड लाइन की देखरेख में सदर अस्पताल में चल रहा है, उसे अस्पताल प्रशासन की ओर से खाने में सिर्फ भात दिया जा रहा था, जिसे लेकर पूर्वी सिंहभूम के जेएमएम पेज पर शिकायक की गई थी. इस शिकायत पर सीएम ने चाईबासा के डीसी को बच्ची की सुरक्षा, शिक्षा और समुचित पोषण की व्यवस्था करने को कहा. सीएम से निर्देश मिरते ही डीसी ने सदर अस्पताल का दौरा किया और बच्ची के सभी व्यवस्था सुनिश्चित की.