ETV Bharat / state

Twitter पर भी एक्टिव हैं हेमंत, ऑन द स्पॉट समाधान - Hemant handling complaints on Twitter

झारखंड में नई सरकार बनी है, नई सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी परेशानी सीएम तक पहुंचा रहे हैं. सीएम भी लोगों की शिकायत और समस्या पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दे रहे हैं.

Hemant Soren active on twitter
हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 7:06 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री बनने के बाद से हेमंत सोरेन ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं. ट्वीटर के माध्यम से जो लोग उन्हें शिकायत कर रहे हैं, उसपर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी दे रहे हैं.

Hemant Soren active on twitter
लातेहार से शिकायत

एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि पिछले 4 महीने से उसे वृद्धा पेशन नहीं मिल रही है. लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखंड के कुचिला के टेवरही में प्रेमा देवी, जिरुा कुंवर पनपतिया देवी, कुंती कुंवर, कलवा देवी, राजबली राम को वृद्धा पेंशन पिछले चार महीने से बंद है, कृप्या मदद करें. इसपर संज्ञान लेते हुए हेमंत सोरेन ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी ट्विटर के माध्यम से दे दिया.

Hemant Soren active on twitter
हजारीबाग से शिकायत

कोडरमा जेएमएम के ट्विटर पर डिलरों की मनमानी के कारण लोगों को राशन नहीं मिलने की बात लिखी गई, जिसपर हेमंत ने संज्ञान लेते हुए हजारीबाग के डीसी को त्वरित कार्रवाई कर लोगों को राशन मिलने में मदद करने को कहा है.

Hemant Soren active on twitter
चाईबासा से शिकायत

चाईबासा में पिछले दिनों एक युवक ने अपने भाई और भाभी की हत्या कर दी थी साथ ही दो रिश्तेदारों को घायल भी कर दिया था. जिनकी हत्या हो गई थी उनकी बच्ची भी घायल थी जिसका इलाज चाइल्ड लाइन की देखरेख में सदर अस्पताल में चल रहा है, उसे अस्पताल प्रशासन की ओर से खाने में सिर्फ भात दिया जा रहा था, जिसे लेकर पूर्वी सिंहभूम के जेएमएम पेज पर शिकायक की गई थी. इस शिकायत पर सीएम ने चाईबासा के डीसी को बच्ची की सुरक्षा, शिक्षा और समुचित पोषण की व्यवस्था करने को कहा. सीएम से निर्देश मिरते ही डीसी ने सदर अस्पताल का दौरा किया और बच्ची के सभी व्यवस्था सुनिश्चित की.

रांची: मुख्यमंत्री बनने के बाद से हेमंत सोरेन ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं. ट्वीटर के माध्यम से जो लोग उन्हें शिकायत कर रहे हैं, उसपर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी दे रहे हैं.

Hemant Soren active on twitter
लातेहार से शिकायत

एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि पिछले 4 महीने से उसे वृद्धा पेशन नहीं मिल रही है. लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखंड के कुचिला के टेवरही में प्रेमा देवी, जिरुा कुंवर पनपतिया देवी, कुंती कुंवर, कलवा देवी, राजबली राम को वृद्धा पेंशन पिछले चार महीने से बंद है, कृप्या मदद करें. इसपर संज्ञान लेते हुए हेमंत सोरेन ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी ट्विटर के माध्यम से दे दिया.

Hemant Soren active on twitter
हजारीबाग से शिकायत

कोडरमा जेएमएम के ट्विटर पर डिलरों की मनमानी के कारण लोगों को राशन नहीं मिलने की बात लिखी गई, जिसपर हेमंत ने संज्ञान लेते हुए हजारीबाग के डीसी को त्वरित कार्रवाई कर लोगों को राशन मिलने में मदद करने को कहा है.

Hemant Soren active on twitter
चाईबासा से शिकायत

चाईबासा में पिछले दिनों एक युवक ने अपने भाई और भाभी की हत्या कर दी थी साथ ही दो रिश्तेदारों को घायल भी कर दिया था. जिनकी हत्या हो गई थी उनकी बच्ची भी घायल थी जिसका इलाज चाइल्ड लाइन की देखरेख में सदर अस्पताल में चल रहा है, उसे अस्पताल प्रशासन की ओर से खाने में सिर्फ भात दिया जा रहा था, जिसे लेकर पूर्वी सिंहभूम के जेएमएम पेज पर शिकायक की गई थी. इस शिकायत पर सीएम ने चाईबासा के डीसी को बच्ची की सुरक्षा, शिक्षा और समुचित पोषण की व्यवस्था करने को कहा. सीएम से निर्देश मिरते ही डीसी ने सदर अस्पताल का दौरा किया और बच्ची के सभी व्यवस्था सुनिश्चित की.

Intro:Body:

Hemant is also handling complaints through Twitter


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.