ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के 1 साल को भाजपा ने बताया विफल, सांसद ने हेमंत को दी सीएम पद छोड़ने की नसीहत - बीजेपी विधायक समरी लाल

भाजपा रांची जिला ग्रामीण ने हेमंत सरकार 1 साल को पूरी तरह से विफल करार दिया. रांची में प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि सरकार नक्सलवादियों दुष्कर्म का जश्न मना रही है. बीजेपी सांसद और कांके विधायक ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

hemant government failed for 1 year, bjp said in ranchi
बीजेपी की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 3:18 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 4:58 AM IST

रांचीः भाजपा रांची जिला ग्रामीण ने प्रेस वार्ता कर झारखंड सरकार की 1 वर्ष की विफलताओं का उल्लेख किया. सांसद संजय सेठ ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज अपने पद से इस्तीफा देकर झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए. झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने अपनी चुनावी वादों में कहा था कि अगर 1 वर्ष के अंदर किसानों के दो लाख के ऋण माफी के साथ 5 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए तो मैं अपने राजनीतिक जीवन से संन्यास लूंगा. इससे बड़ी सरकार की विफलता और शर्म की बात क्या हो सकती है. राज्य की हृदयस्थली राजभवन के सामने नक्सलियों ने जंगलराज का फरमान चिपकाकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं.

देखें पूरी खबर

विधायक समरी लाल ने साधा निशाना

कांके विधानसभा के विधायक समरी लाल ने कहा कि सरकार इस वर्ष में सभी मोर्चों पर पूरी तरह से विफल है. इसलिए भाजपा सरकार में चल रहे गांव गरीब किसान महिलाओं और युवाओं के लिए चला रहे कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया. इसके साथ-साथ कांके क्षेत्र के बुढ़मू और ओरमांझी में शुरू की गई टेक्सटाइल मिल को बंद कर दिया गया. इससे सरकार ने ये साबित कर दिया है कि यह सरकार विकास विरोधी और सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली बन गई है. साथ ही नक्सलवादियों आतंकवादियों को संरक्षण देने वाली सरकार बन कर रह गई है. पूरे देश में पहला झारखंड राज्य है जहां पर विधायक निधि का पैसा रोककर कोरोना काल में घर वापसी किए प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की संभावनाओं से वंचित कराने का काम राज्य सरकार कर रही है. ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार व्याप्त नजर आ रहा है. महामारी को देखते हुए सरकार को 1 वर्ष का समय दिया गया. लेकिन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व को दिशानिर्देश पर झारखंड की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन के लिए भाजपा के कार्यकर्ता तैयार खड़ा है.


'ये सरकार महिला विरोधी है'

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा झारखंड सरकार के बनते ही पिछली सरकार की ओर से एक रुपए में 50 लाख की परिसंपत्ति रजिस्ट्रेश बंद कर दिया. इससे सरकार ने ये साबित कर दिया है कि यह सरकार महिला विरोधी है. हाल के दिनों में आदिवासी महिलाओं के साथ जिस प्रकार दुष्कर्म की घटना निरंतर बढ़ रही है. वह पूरे राज्य की पहचान महिला अत्याचार और उत्पीड़न के रूप में जगजाहिर हो चुका है. बहुत जल्द प्रदेश महिला नेतृत्व में इस सरकार को सड़क से लेकर सदन तक गिरने का काम किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सांसद संजय सेठ ने कहा- बेरोजगारी, बदहाली, नाकामी और विफलता का जश्न, हेमंत सरकार ने मोरहाबादी में मनाया

बीजेपी रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने कहा झारखंड सरकार 1 वर्ष में चुनावी घोषणाओं पहेली बुझाने का कार्यक्रम आज रांची के मोराबादी मैदान में किया है. अपनी चुनावी घोषणाओं के अनुरूप 5 लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने, बेरोजगारी भत्ता, गरीबों के लिए तीन लाख का सरकारी आवास, जिसमें से सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग कमरे के साथ शौचालय युक्त देने का वादा. इसके अलावा पंचायत चुनाव ना कर पाना सरकार की विफलता दर्शाता है. सरकार अपनी चुनावी वादे में सभी मोर्चे पर विफल है.

रांचीः भाजपा रांची जिला ग्रामीण ने प्रेस वार्ता कर झारखंड सरकार की 1 वर्ष की विफलताओं का उल्लेख किया. सांसद संजय सेठ ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज अपने पद से इस्तीफा देकर झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए. झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने अपनी चुनावी वादों में कहा था कि अगर 1 वर्ष के अंदर किसानों के दो लाख के ऋण माफी के साथ 5 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए तो मैं अपने राजनीतिक जीवन से संन्यास लूंगा. इससे बड़ी सरकार की विफलता और शर्म की बात क्या हो सकती है. राज्य की हृदयस्थली राजभवन के सामने नक्सलियों ने जंगलराज का फरमान चिपकाकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं.

देखें पूरी खबर

विधायक समरी लाल ने साधा निशाना

कांके विधानसभा के विधायक समरी लाल ने कहा कि सरकार इस वर्ष में सभी मोर्चों पर पूरी तरह से विफल है. इसलिए भाजपा सरकार में चल रहे गांव गरीब किसान महिलाओं और युवाओं के लिए चला रहे कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया. इसके साथ-साथ कांके क्षेत्र के बुढ़मू और ओरमांझी में शुरू की गई टेक्सटाइल मिल को बंद कर दिया गया. इससे सरकार ने ये साबित कर दिया है कि यह सरकार विकास विरोधी और सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली बन गई है. साथ ही नक्सलवादियों आतंकवादियों को संरक्षण देने वाली सरकार बन कर रह गई है. पूरे देश में पहला झारखंड राज्य है जहां पर विधायक निधि का पैसा रोककर कोरोना काल में घर वापसी किए प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की संभावनाओं से वंचित कराने का काम राज्य सरकार कर रही है. ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार व्याप्त नजर आ रहा है. महामारी को देखते हुए सरकार को 1 वर्ष का समय दिया गया. लेकिन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व को दिशानिर्देश पर झारखंड की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन के लिए भाजपा के कार्यकर्ता तैयार खड़ा है.


'ये सरकार महिला विरोधी है'

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा झारखंड सरकार के बनते ही पिछली सरकार की ओर से एक रुपए में 50 लाख की परिसंपत्ति रजिस्ट्रेश बंद कर दिया. इससे सरकार ने ये साबित कर दिया है कि यह सरकार महिला विरोधी है. हाल के दिनों में आदिवासी महिलाओं के साथ जिस प्रकार दुष्कर्म की घटना निरंतर बढ़ रही है. वह पूरे राज्य की पहचान महिला अत्याचार और उत्पीड़न के रूप में जगजाहिर हो चुका है. बहुत जल्द प्रदेश महिला नेतृत्व में इस सरकार को सड़क से लेकर सदन तक गिरने का काम किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सांसद संजय सेठ ने कहा- बेरोजगारी, बदहाली, नाकामी और विफलता का जश्न, हेमंत सरकार ने मोरहाबादी में मनाया

बीजेपी रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने कहा झारखंड सरकार 1 वर्ष में चुनावी घोषणाओं पहेली बुझाने का कार्यक्रम आज रांची के मोराबादी मैदान में किया है. अपनी चुनावी घोषणाओं के अनुरूप 5 लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने, बेरोजगारी भत्ता, गरीबों के लिए तीन लाख का सरकारी आवास, जिसमें से सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग कमरे के साथ शौचालय युक्त देने का वादा. इसके अलावा पंचायत चुनाव ना कर पाना सरकार की विफलता दर्शाता है. सरकार अपनी चुनावी वादे में सभी मोर्चे पर विफल है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 4:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.