रांची: राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित एचईसी कर्मचारी नारायण टोप्पो को जेल में बंद कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन के नाम पर फोन कर अगवा करने की धमकी दी गई है.
बिरसा चौक से अगवा करने की धमकी
मामले के बारे में नारायण ने बताया कि शुक्रवार के दोपहर में उनके पास एक व्यक्ति ने फोन किया और फोन पर कहा कि तुम एचईसी में बहुत रंगदारी करते हो, तुमको इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह कुंदन पाहन गिरोह का सदस्य है. उसने नारायण को यह भी धमकी दी कि वह उसे जल्द ही बिरसा चौक से अगवा कर लेगा. कुंदन पाहन के नाम पर धमकी भरा कॉल आने के बाद से नारायण का पूरा परिवार डर के साये में है.
थाने में दर्ज कराया मामला
नारायण टोप्पो को फोन करने वाले शख्श ने उन्हे बिरसा चौक से अगवा करने की धमकी दी है. धमकी भरा फोन आने से घबराए नरायण ने जिले के धुर्वा थाना में मामला दर्ज करवाया है. हटिया डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि धुर्वा पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है. संबंधित नंबर का कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है, ताकि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जा सके. पुलिस के अनुसार कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुका है. हाल के दिनों में उसके खिलाफ ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है, जिसमें उसके गिरोह के द्वारा किसी को धमकी या रंगदारी मांगी गई है. पुलिस को शक है कि किसी शरारती तत्व ने कुंदन पाहन का नाम लेकर नारायण को धमकी दी है.
2017 में कुंदन पाहन ने किया था सरेंडर
कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन ने 14 मई 2017 को रांची छोटानागपुर रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर के समक्ष सरेंडर किया था. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के बेहतर प्रयास से कुंदन पाहन ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था. इसके बाद से कुंदन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच होटवार जेल में बंद है.