रांचीः चक्रवात तौकते ने देश के कई राज्यों में तबाही मचा दी थी. अभी यह संकट टले ज्यादा दिन नहीं हुए कि 22 मई को वेस्ट बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके कारण चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि चक्रवात तौकते के बाद एक और चक्रवात यास के25- 26 मई को प. बंगाल, ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है. आनंद का कहना है कि अगर यह तूफान मजबूत हुआ तो ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 25 मई की शाम से भारी बारिश हो सकती है. झारखंड में भी इसका असर हो सकता है. चक्रवात के तैयार होने तक मौसम विभाग और जानकारी मुहैया कराएगा. आनंद ने बताया कि यास का नाम ओमान देश ने रखा है.
प. बंगाल, ओडिशा और झारखंड में संकट का क'यास', बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से भारी बारिश का अनुमान - झारखंड का मौसम अपडेट
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात यास बन रहा है. इसके 25-26 मई को प. बंगाल और ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके चलते चक्रवात के कारण 25 मई की शाम से प. बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश हो सकती है.
![प. बंगाल, ओडिशा और झारखंड में संकट का क'यास', बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से भारी बारिश का अनुमान Heavy rains in Jharkhand predicted due to coming cyclone yaas in Bay of Bengal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11827600-303-11827600-1621493865026.jpg?imwidth=3840)
रांचीः चक्रवात तौकते ने देश के कई राज्यों में तबाही मचा दी थी. अभी यह संकट टले ज्यादा दिन नहीं हुए कि 22 मई को वेस्ट बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके कारण चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि चक्रवात तौकते के बाद एक और चक्रवात यास के25- 26 मई को प. बंगाल, ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है. आनंद का कहना है कि अगर यह तूफान मजबूत हुआ तो ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 25 मई की शाम से भारी बारिश हो सकती है. झारखंड में भी इसका असर हो सकता है. चक्रवात के तैयार होने तक मौसम विभाग और जानकारी मुहैया कराएगा. आनंद ने बताया कि यास का नाम ओमान देश ने रखा है.