ETV Bharat / state

चक्रवात यास के चलते मूसलाधार बारिश, रांची में रेल ट्रैक के पास भरा पानी, यातायात प्रभावित - रेल यातायात

चक्रवात यास के कारण रांची समेत झारखंड के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश जारी है. इसका रांची में रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. रेल ट्रैक के पास पानी भरने से ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया.

heavy rains due to cyclone Yaas, train traffic in Ranchi affected
चक्रवात यास के चलते मूसलाधार बारिश
author img

By

Published : May 27, 2021, 10:53 PM IST

रांचीः चक्रवात यास के कारण रांची समेत झारखंड के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश जारी है. नतीजतन शहर में रांची रेल मंडल की रेल लाइन के आसपास पानी भर गया है. इस वजह से कई ट्रेन देरी से स्टेशन पहुंचीं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में यास तूफान का तांडव जारी, नदियों में बढ़ा जलस्तर

रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक जयनगर रांची स्पेशल ट्रेन झालदा स्टेशन में 36 मिनट तक फंसी रही. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 1 घंटा देरी से रांची पहुंची है. बताया जा रहा है कि एक भैंस इस ट्रेन के चपेट में आ गई थी. इस वजह से यह ट्रेन देरी से गंतव्य तक पहुंची.

इन ट्रेन का परिचालन हुआ प्रभावित

बताते चलें कि तेज हवा और बारिश की वजह से गंगा घाट स्टेशन के समीप सिग्नल के एक पॉइंट में भी खराबी आ गई थी. किसी तरह धीरे-धीरे इस ट्रेन को स्टेशन तक पहुंचाया गया. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए काफी धीमी गति से यह ट्रेन स्टेशन तक पहुंची. वहीं राजधानी एक्सप्रेस भी पॉइंट खराब होने की वजह से 10 मिनट के लिए गंगा घाट में फंसी रही. हालांकि इस दौरान जयनगर ट्रेन को लाइन क्लियर न देकर राजधानी को ही पास लेकर आगे बढ़ाया गया. दूसरी ओर कर्रा स्टेशन के समीप बारिश की वजह से एक पेड़ रेलवे के ओवरहेड तार के ऊपर गिर गया था. हालांकि इसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ. अफसरों के मुताबिक झारखंड के अन्य रेल मंडलों में भी छिटपुट प्रभाव देखने को मिला है. रेलवे ट्रैक के आसपास काफी जलजमाव हुआ है. इस वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम करके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.

रांचीः चक्रवात यास के कारण रांची समेत झारखंड के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश जारी है. नतीजतन शहर में रांची रेल मंडल की रेल लाइन के आसपास पानी भर गया है. इस वजह से कई ट्रेन देरी से स्टेशन पहुंचीं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में यास तूफान का तांडव जारी, नदियों में बढ़ा जलस्तर

रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक जयनगर रांची स्पेशल ट्रेन झालदा स्टेशन में 36 मिनट तक फंसी रही. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 1 घंटा देरी से रांची पहुंची है. बताया जा रहा है कि एक भैंस इस ट्रेन के चपेट में आ गई थी. इस वजह से यह ट्रेन देरी से गंतव्य तक पहुंची.

इन ट्रेन का परिचालन हुआ प्रभावित

बताते चलें कि तेज हवा और बारिश की वजह से गंगा घाट स्टेशन के समीप सिग्नल के एक पॉइंट में भी खराबी आ गई थी. किसी तरह धीरे-धीरे इस ट्रेन को स्टेशन तक पहुंचाया गया. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए काफी धीमी गति से यह ट्रेन स्टेशन तक पहुंची. वहीं राजधानी एक्सप्रेस भी पॉइंट खराब होने की वजह से 10 मिनट के लिए गंगा घाट में फंसी रही. हालांकि इस दौरान जयनगर ट्रेन को लाइन क्लियर न देकर राजधानी को ही पास लेकर आगे बढ़ाया गया. दूसरी ओर कर्रा स्टेशन के समीप बारिश की वजह से एक पेड़ रेलवे के ओवरहेड तार के ऊपर गिर गया था. हालांकि इसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ. अफसरों के मुताबिक झारखंड के अन्य रेल मंडलों में भी छिटपुट प्रभाव देखने को मिला है. रेलवे ट्रैक के आसपास काफी जलजमाव हुआ है. इस वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम करके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.