ETV Bharat / state

Cyclone Jawad Effect in Jharkhand: झारखंड के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना, 7 दिसंबर से बढ़ेगी कनकनी - रांची मौसम विज्ञान केंद्र

झारखंड के ऊपर चक्रवात जवाद का असर दिखने लगा है. रविवार की सुबह से आसमान में बादल छाए हैं. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार दोपहर बाद दक्षिणी जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है.

भारी बारिश की संभावना
Cyclone Jawad Effect in Jharkhand
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 10:46 AM IST

रांचीः झारखंड में चक्रवात जवाद का असर शनिवार से ही दिखने लगा. इससे सूबे के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई. लेकिन रविवार को दोपहर में पुरी तट पर तूफान के पहुंचने की उम्मीद है. इससे दक्षिणी जिलों में तेज बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की आसार है.

यह भी पढ़ेंःCyclone Jawad Effect in Jharkhand: कई जिलों में बारिश के आसार, 30 से 40 किमी प्रतिघंटा होगी हवा की रफ्तार



चक्रवाती तूफान जवाद का असर झारखंड में दिखने लगा था रविवार सुबह राजधानी रांची में लोगों की नींद खुली तो आसमान पूरा बादलों से घिरा हुआ देखा। राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्से में इसका कोडरमा और लोहरदगा में आंशिक असर रहेगा. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान 'जवाद' पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरे दबाव बनाने के बाद में कमजोर हुआ है.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक


आज अधिकतर इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि रविवार को चक्रवात पुरी तट के आसपास रहेगा. इससे रविवार को ज्यादा असर झारखंड के ऊपर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल के कुछ हिस्से को छोड़ कर शेष भागों में तूफान का असर दिखेगा. खासकर राज्य के दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश की भी संभावना है.

सात दिसंबर से बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सूबे के पलामू, चतरा, लातेहार और लोहरदगा में चक्रवात का कम असर दिखेगा. लेकिन बाकी जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में चक्रवात की वजह से बारिश होगी, वहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि छह दिसंबर को भी राज्य में चक्रवात का असर दिखेगा और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, सात दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा. लेकिन ठंड बढ़ जाएगी.

रांचीः झारखंड में चक्रवात जवाद का असर शनिवार से ही दिखने लगा. इससे सूबे के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई. लेकिन रविवार को दोपहर में पुरी तट पर तूफान के पहुंचने की उम्मीद है. इससे दक्षिणी जिलों में तेज बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की आसार है.

यह भी पढ़ेंःCyclone Jawad Effect in Jharkhand: कई जिलों में बारिश के आसार, 30 से 40 किमी प्रतिघंटा होगी हवा की रफ्तार



चक्रवाती तूफान जवाद का असर झारखंड में दिखने लगा था रविवार सुबह राजधानी रांची में लोगों की नींद खुली तो आसमान पूरा बादलों से घिरा हुआ देखा। राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्से में इसका कोडरमा और लोहरदगा में आंशिक असर रहेगा. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान 'जवाद' पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरे दबाव बनाने के बाद में कमजोर हुआ है.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक


आज अधिकतर इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि रविवार को चक्रवात पुरी तट के आसपास रहेगा. इससे रविवार को ज्यादा असर झारखंड के ऊपर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल के कुछ हिस्से को छोड़ कर शेष भागों में तूफान का असर दिखेगा. खासकर राज्य के दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश की भी संभावना है.

सात दिसंबर से बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सूबे के पलामू, चतरा, लातेहार और लोहरदगा में चक्रवात का कम असर दिखेगा. लेकिन बाकी जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में चक्रवात की वजह से बारिश होगी, वहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि छह दिसंबर को भी राज्य में चक्रवात का असर दिखेगा और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, सात दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा. लेकिन ठंड बढ़ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.