रांची: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत फेसबुक और ट्विटर के खिलाफ दायर मानहानि मामला में निशिकांत दुबे अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए. हाईकोर्ट के अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विजय अग्रवाल के माध्यम से कोर्ट में वकालतनामा सबमिट किया. मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 9 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है. सब जज-1 वैशाली श्रीवास्तव की कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के साथ निमोनिया की चपेट में शिक्षा मंत्री, बढ़ी चिंता
किया गया नोटिस जारी
इस हाई प्रोफाइल मामले को सुनवाई के लिए कोर्ट ने स्वीकृति देते हुए सभी प्रतिभागियों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया है. जिसके बाद कोर्ट की तरफ से एक के बाद एक करके दो तिथि दी गई. बावजूद इसके अब तक किसी भी प्रतिवादियों ने अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष नहीं रखा है. इसको लेकर न्यायालय ने एक बार फिर अपना पक्ष रखने का सभी प्रतिभागियों को समय दिया है.