ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट में दागी विधायकों के मामले पर शीघ्र सुनवाई की क्या है तैयारी? पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट को हाल ही में सूचित किया गया था कि 22 राज्यों के 2,556 मौजूदा सांसद और विधायक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. वहीं झारखंड में अगर देखें, तो वर्ष 2019 में लगभग 44 और 2014 में लगभग 55 विधायक पर आपराधिक मामले चल रहे हैं.

hearing on case of tainted mlas in jharkhand high court intensified
झारखंड हाई कोर्ट में दागी विधायकों के मामले पर शीघ्र सुनवाई
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 10:14 PM IST

रांचीः सुप्रीम कोर्ट को हाल ही में सूचित किया गया था कि 22 राज्यों के 2,556 मौजूदा सांसद और विधायक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. इस सूची में अगर पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों को शामिल करते हैं, तो यह संख्या 4,442 तक पहुंच जाती है. इस तरह से झारखंड में अगर देखें, तो वर्ष 2019 में लगभग 44 और 2014 में लगभग 55 विधायक पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. कोविड-19 के कारण इस वर्ष मामले पर सुनवाई कम हुई. वहीं, फिजिकल कोर्ट खुलने पर मामले की फिर से सुनवाई में तेजी आएगी.

देखें स्पेशल स्टोरी
ये भी पढ़ें-
JHARKHAND BUDGET 2021: 91,277 करोड़ का झारखंड बजट पेश, जानिए पल-पल का अपडेटसुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर झारखंड के विधायकों पर दर्ज आपराधिक मामले की त्वरित निष्पादन के लिए झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से 2 फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया है. जिसमें से 1 रांची जिले में गठित है, वहां 13 जिले के विधायकों का केस की सुनवाई की जा रही है. वहीं, 1 फास्ट ट्रैक कोर्ट धनबाद में भी गठित की गई है, जिसमें 11 जिले से संबंधित विधायकों केस की सुनवाई चल रही है. इसके अलावा 4 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट की गठन की प्रक्रिया चल रही है. इस तरह से कुल 6 फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. कई विधायकों पर बलात्कार, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और महिलाओं के ऊपर अत्याचार जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं. वर्तमान विधानसभा में दागी विधायकझारखंड विधानसभा के वर्ष 2019 में निर्वाचित 81 विधायकों में से 44 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें से 34 विधायकों पर गंभीर आरोप हैं, जबकि अन्य 10 विधायकों पर अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्ष 2014 के विधानसभा में दागी विधायकों की संख्या को अगर देखें, तो वर्ष 2019 में निर्वाचित विधायकों में दागियों की संख्या में कमी आई है. दागी विधायकों का यह आंकड़ा झारखंड इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार दिया गया है. वर्ष 2014 के विधानसभा में दागी विधायक

वर्ष 2014 में झारखंड विधानसभा के लिए चुने गए 81 विधायकों में से 55 विधायकों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज थे. यह आंकड़ा वर्तमान विधानसभा में चुने गए विधायक से 11 विधायक अधिक है.

62 मामले में चल रही सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट में झारखंड अगेंस्ट करप्शन की ओर से दायर जनहित याचिका, जिसमें विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले की त्वरित जांच की मांग की गई है. उस मामले की सुनवाई के दौरान वर्ष 2018 में राज्य सरकार की ओर से सीआईडी के एसपी वाईएस रमेश ने 19 अगस्त 2018 को शपथ पत्र दायर की थी. उस रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि 76 आपराधिक मामले में ट्रायल शुरू हुआ है, जिसमें से 14 मामले निष्पादित हो चुके हैं. 14 निष्पादित मामलों में से 10 में आरोपी को बरी कर दिया गया है, जबकि 4 मामले में अदालत सजा सुना चुकी है. वहीं 62 मामले में सुनवाई चल रही है.

2018 में राज्य सरकार की ओर से हाई कोर्ट में दिया गया यह आंकड़ा

विधायक नवीन जायसवाल पर 1 मामले, अमित कुमार महतो पर 3 मामले, सरयू राय पर 1 मामले, जानकी प्रसाद यादव पर 1 मामले, एनोस एक्का पर 4 मामले, हेमंत सोरेन पर 4 मामले, साधु चरण महतो पर 3 मामले, एस चौधरी पर 1 मामले, देवेंद्र कुमार सिंह पर 2 मामले, कुशवाहा शिवपूजन मेहता पर 3 मामले, भानुप्रताप शाही पर 1 मामले, निर्मला देवी पर 9 मामले, योगेंद्र प्रसाद महतो पर 1 मामले, राजकुमार यादव पर 1 मामले, ढुल्लू महतो पर 1 मामले, संजीव सिंह पर 2 मामले, जगन्नाथ महतो पर 1 मामले, सीता सोरेन पर 1 मामले, लुईस मरांडी पर 1 मामले दर्ज हैं.

रांचीः सुप्रीम कोर्ट को हाल ही में सूचित किया गया था कि 22 राज्यों के 2,556 मौजूदा सांसद और विधायक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. इस सूची में अगर पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों को शामिल करते हैं, तो यह संख्या 4,442 तक पहुंच जाती है. इस तरह से झारखंड में अगर देखें, तो वर्ष 2019 में लगभग 44 और 2014 में लगभग 55 विधायक पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. कोविड-19 के कारण इस वर्ष मामले पर सुनवाई कम हुई. वहीं, फिजिकल कोर्ट खुलने पर मामले की फिर से सुनवाई में तेजी आएगी.

देखें स्पेशल स्टोरी
ये भी पढ़ें-JHARKHAND BUDGET 2021: 91,277 करोड़ का झारखंड बजट पेश, जानिए पल-पल का अपडेटसुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर झारखंड के विधायकों पर दर्ज आपराधिक मामले की त्वरित निष्पादन के लिए झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से 2 फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया है. जिसमें से 1 रांची जिले में गठित है, वहां 13 जिले के विधायकों का केस की सुनवाई की जा रही है. वहीं, 1 फास्ट ट्रैक कोर्ट धनबाद में भी गठित की गई है, जिसमें 11 जिले से संबंधित विधायकों केस की सुनवाई चल रही है. इसके अलावा 4 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट की गठन की प्रक्रिया चल रही है. इस तरह से कुल 6 फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. कई विधायकों पर बलात्कार, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और महिलाओं के ऊपर अत्याचार जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं. वर्तमान विधानसभा में दागी विधायकझारखंड विधानसभा के वर्ष 2019 में निर्वाचित 81 विधायकों में से 44 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें से 34 विधायकों पर गंभीर आरोप हैं, जबकि अन्य 10 विधायकों पर अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्ष 2014 के विधानसभा में दागी विधायकों की संख्या को अगर देखें, तो वर्ष 2019 में निर्वाचित विधायकों में दागियों की संख्या में कमी आई है. दागी विधायकों का यह आंकड़ा झारखंड इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार दिया गया है. वर्ष 2014 के विधानसभा में दागी विधायक

वर्ष 2014 में झारखंड विधानसभा के लिए चुने गए 81 विधायकों में से 55 विधायकों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज थे. यह आंकड़ा वर्तमान विधानसभा में चुने गए विधायक से 11 विधायक अधिक है.

62 मामले में चल रही सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट में झारखंड अगेंस्ट करप्शन की ओर से दायर जनहित याचिका, जिसमें विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले की त्वरित जांच की मांग की गई है. उस मामले की सुनवाई के दौरान वर्ष 2018 में राज्य सरकार की ओर से सीआईडी के एसपी वाईएस रमेश ने 19 अगस्त 2018 को शपथ पत्र दायर की थी. उस रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि 76 आपराधिक मामले में ट्रायल शुरू हुआ है, जिसमें से 14 मामले निष्पादित हो चुके हैं. 14 निष्पादित मामलों में से 10 में आरोपी को बरी कर दिया गया है, जबकि 4 मामले में अदालत सजा सुना चुकी है. वहीं 62 मामले में सुनवाई चल रही है.

2018 में राज्य सरकार की ओर से हाई कोर्ट में दिया गया यह आंकड़ा

विधायक नवीन जायसवाल पर 1 मामले, अमित कुमार महतो पर 3 मामले, सरयू राय पर 1 मामले, जानकी प्रसाद यादव पर 1 मामले, एनोस एक्का पर 4 मामले, हेमंत सोरेन पर 4 मामले, साधु चरण महतो पर 3 मामले, एस चौधरी पर 1 मामले, देवेंद्र कुमार सिंह पर 2 मामले, कुशवाहा शिवपूजन मेहता पर 3 मामले, भानुप्रताप शाही पर 1 मामले, निर्मला देवी पर 9 मामले, योगेंद्र प्रसाद महतो पर 1 मामले, राजकुमार यादव पर 1 मामले, ढुल्लू महतो पर 1 मामले, संजीव सिंह पर 2 मामले, जगन्नाथ महतो पर 1 मामले, सीता सोरेन पर 1 मामले, लुईस मरांडी पर 1 मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Mar 8, 2021, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.