रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दर्ज मानहानि के मुकदमे में सोमवार को उसकी स्वीकृति के बिन्दु पर सुनवाई हुई. अदालत ने इस पर विस्तृत सुनवाई के लिए 11 सितंबर को अगली तारीख तय की है.
सब-जज प्रथम वैशाली श्रीवास्तव की अदालत में वर्चुअल सुनवाई में अदालत द्वारा मुकदमा स्वीकार करने के बाद ही विपक्षी पार्टियों को नोटिस जारी करने की बात हुई. इससे पहले मुख्यमंत्री ने निशिकांत दुबे के खिलाफ सिविल कोर्ट रांची में अपने अधिवक्ता के माध्यम से 4 अगस्त को मुकदमा कराया था.
ये भी पढ़ें-जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता
मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ के मुआवजे का किया है दावा
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने मानहानि मामले में सासंद निशिकान्त दुबे पर 100 करोड़ रुपये का दावा किया है. मुकदमे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक को भी प्रतिवादी बनाया गया है. वाद में कहा गया है कि निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे मुख्यमंत्री के सम्मान को ठेस पहुंची है.
सीएम ने की यह गुजारिश
इसको लेकर उन्होंने सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दीवानी आवेदन दायर किया था, जिस पर सोमवार को आंशिक सुनवाई हुई. विस्तृत सुनवाई 11 सितंबर को होगी. मुख्यमंत्री ने विविध दीवानी आवेदन निषेधाज्ञा आदेश हासिल करने के लिए भी दायर किए हैं. यह मुकदमा दो सिंतबर को दायर किया गया था.