रांची: रामकृपाल कंट्रक्शन से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में आज एनआईए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में एनआईए ने आरके कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी मनोज कुमार को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट को अर्जी देते हुए रिमांड पिटिशन दायर की. जिस मामले पर सुनवाई के लिए कोर्ट में अगली तारीख शनिवार यानी कि 6 जून निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम पद के लायक नहीं मोदी
आरके कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी मनोज कुमार पर नक्सलियों को आर्थिक मदद पहुंचाने का आरोप है. गिरिडीह में नेशनल हाईवे सड़क के निर्माण के दौरान आरोपी मनोज कुमार ने नक्सलियों को दी जाने वाली लेवी के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद कई खुलासे हुए और इसी क्रम में एनआईए इस पूरे मामले की हर कड़ी जोड़ने में जुटी है. इसको लेकर हाल के दिनों में आरके कंट्रक्शन के दफ्तर में एनआईए का छापा पड़ा था, जहां से कई दस्तावेज बरामद किए गए थे.