रांची: विवादों से घिरे रहे छठी जेपीएससी के परिणाम को चुनौती देने वाले कई याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई है. उसमें से एक याचिका मुकेश कुमार ने भी दायर की है. उस याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जेपीएससी को जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी.
इसे भी पढे़ं:- कोल ब्लॉक नीलामी मामले पर बाबूलाल ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल, कहा- नौसिखिया सा है व्यवहार
जेपीएससी के एक अन्य मामले की भी सुनवाई हुई. अदालत ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रार्थी को पिटीशन की कॉपी जेपीएससी के अधिवक्ता को देने को कहा है. याचिकाकर्ता राहुल कुमार ने भी जेपीएससी के परिणाम को ही चुनौती दी है. बता दें कि जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को गलत बताते हुए कई लोगों ने छठी जेपीएससी के परीक्षा के परिणाम को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है. अपनी याचिका में बताया है की जेपीएससी ने इसमें कई अनियमितताएं की है, इसलिए इसको रद्द कर फिर परीक्षा लेने की मांग की है, उस याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने यह पीएसी को जवाब पेश करने को कहा है.