रांची: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी को लेकर राजधानी रांची के सदर अस्पताल (Ranchi Sadar Hospital)और अन्य जिलों में लगने वाले ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक (Oxygen Storage Tank) के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सुनवाई हुई. अदालत में सुनवाई के दौरान विजेता कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अदालत को जानकारी दी कि सदर अस्पताल में लगने वाला ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक सरकार को उपलब्ध करा दिया गया है, अब सरकार को यह निर्णय करना है, कि कब और कहां स्टोरेज इंस्टॉल और ऑफ ऑपरेशनल करवाएंगे. अदालत ने राज्य सरकार को 1 जुलाई से पहले जवाब दायर कर यह बताने को कहा है कि कब यह स्टोरेज टैंक इंस्टॉल किया जाएगा और ऑपरेशन किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: विनोबा भावे विवि में वित्तीय पदाधिकारी की नियुक्ति को लेकर दायर याचिका खारिज, हाई कोर्ट ने कहा,-कोई गड़बड़ी नहीं हुई
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के बिंदु पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. अदालत में सुनवाई के दौरान ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक आपूर्ति करने वाली कंपनी विजेता कंस्ट्रक्शन ने अदालत को जानकारी दी कि रांची सदर अस्पताल में लगने वाले ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक सरकार को उपलब्ध करवा दिया गया है, अब सरकार का काम है कि वह कब तक इसे इंस्टॉल करवाती है और ऑपरेशनल करवाती है.
कंपनी के जवाब पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
कंपनी के जवाब पर अदालत ने राज्य सरकार को मामले में 1 जुलाई से पहले जवाब पेश करने को कहा है. जवाब के माध्यम से अदालत ने यह बताने को कहा है कि स्टोरेज टैंक कब तक इंस्टॉल किया जाएगा और इसे कब तक ऑपरेशनल बनाया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: पलामू: 60 दिनों में 1606 लोगों की मौत, कई पंचायतों में लगाए गए जांच कैंप
सभी जिलों में इंस्टॉल होगा ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक
कोरोना से निपटने की तैयारी के मामले पर सुनवाई के दौरान राजधानी रांची के सदर अस्पताल सहित राज्य के सभी जिलों में ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसको लेकर सरकार सभी जिले में ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक लगवा रही है. राजधानी रांची के सदर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक लगाना है. इसकी आपूर्ति के लिए राज्य सरकार ने विजेता कंस्ट्रक्शन को टेंडर दिया था. विजेता कंस्ट्रक्शन की ओर से अदालत को जानकारी दी गई कि स्टोरेज टैंक सरकार को उपलब्ध करा दिया गया है. जिस पर अदालत ने राज्य सरकार से पूछा कि कब तक इसे इंस्टॉल किया जाएगा और ऑपरेशन बनाया जाएगा. मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी.