रांची: फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को 2 सप्ताह में लिखित पक्ष रखने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-अभिनेत्री अमीषा पटेल को झारखंड हाई कोर्ट से राहत, फिल्म मेकर अजय सिंह ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप
लिखित पक्ष रखने का आदेश
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता अपने-अपने आवास से अपना पक्ष रखा. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को 2 सप्ताह में लिखित पक्ष रखने को कहा है.
2.5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
रांची के फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अजय कुमार सिंह का कहना है कि अमीषा पटेल और कुणाल ग्रूमर ने 2.5 करोड़ रुपए फिल्म 'देसी मैजिक' की मेकिंग और पब्लिसिटी के लिए लिया था. फिल्ममेकर अजय कुमार के अनुसार अमीषा पटेल और उसके बिजनेस पार्टनर ने कहा था कि फिल्म पूरा होने के बाद ब्याज समेत उन्हें पैसा लौटा दिया जाएगा. फिल्म की शूटिंग 2013 से शुरू हुई थी, लेकिन फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है. इसे देखते हुए अजय कुमार ने अपने पैसे अमीषा पटेल से मांगे तो वो पैसा देने में टालमटोल करने लगीं. वहीं कई प्रभावशाली लोगों के साथ तस्वीर भेजकर अजय कुमार सिंह को धमकी भी देना शुरू कर दिया. अजय कुमार सिंह का कहना है कि अमीषा पटेल के इस रवैये को देखते हुए उन्होंने कोर्ट में केस किया.
ये भी पढ़ें-फिर कोर्ट में पेश नहीं हुई फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल, ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का है आरोप
3 करोड़ का चेक बाउंस
फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह के अनुसार एक बार मुंबई में बुलाकर अमीषा पटेल ने उन्हें 3 करोड़ रुपए का चेक दिया, लेकिन वो बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के बाद दोबारा अमीषा पटेल से बात की गई तो अभिनेत्री ने टालमटोल शुरू कर दी. इतना ही नहीं उनके बिजनेस पार्टनर ने व्हाट्सएप चैट पर अमीषा पटेल की नेताओं के साथ फोटो शेयर कर धमकाने की कोशिश की.