रांची: चारा घोटाला के एक और मामले का चैप्टर खुल गया है. यह डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले का सबसे अंतिम मामला है, जिसमें पूर्व विधायक गुलशन आजमानी और मो. सईद समेत 130 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं. इन आरोपियों की किस्मत का फैसला भी जल्द आने को है. मामले में सोमवार को सुनवाई हुई, जहां बचाव पक्ष ने अपने गवाह पेश किए.
इसे भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद भी लालू यादव नहीं हुए रिहा, जानिए कितना लगेगा वक्त
सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान चारा घोटाला के आरोपियों की संख्या में सबसे बड़े व अंतिम मामले (आरसी 48ए/97) में सोमवार को बचाव पक्ष ने अपने बचाव में पहला गवाह उतारा, जहां मामले के आरोपी मंजूबाला जायसवाल ने अपने बचाव में गवाह जोसफिन कुजूर को उतारा. मंजू बाला जायसवाल की ओर से ही मामले में पहली गवाही दर्ज कराई गई.
डोरंडा कोषागार से करीब 36.58 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में पूर्व विधायक गुलशन लाल आजमानी, मो. सईद समेत 130 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं. बता दें कि मामले में 31 मार्च को आरोपियों के बयान दर्ज होने के बाद अदालत ने बचाव पक्ष को अपने बचाव में सबूत पेश करने का मौका दिया था. करीब 50 आरोपियों ने अपने बचाव में कोई सबूत पेश नहीं करने का आवेदन अदालत में दिया है. शेष आरोपियों की ओर से बचाव में साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएंगे.