रांची: झारखंड पुलिस में आरक्षी बहाली की दूसरी सूची जारी करने की मांग को लेकर मोरहाबादी मैदान के सामने धरना दे रहे अनशनकारियों में से एक की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने वाले अनशनकारी का नाम सुशील कुमार शर्मा है. वह धरना स्थल पर ही बेहोश हो गए थे. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अनशनकारी सुशील की हालत गंभीर
चिकित्सकों के अनुसार, सुशील की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सुशील समेत अन्य पांच नौजवान छह दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं. वहीं, 70-80 नौजवान धरना दे रहे हैं. आरक्षी बहाली की दूसरी सूची अब तक जारी नहीं की गई है. इसी को जारी करने की मांग को लेकर राज्यभर के सफल अभ्यर्थी 30 नवंबर से मोरहाबादी मैदान में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना पर बैठे हुए हैं. इसमें पांच अभ्यर्थी अनशन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-अब खुलेगा राजः 3 दिन की रिमांड पर लाया गया अग्रवाल बंधु की हत्या का आरोपी लोकेश चौधरी
अभ्यर्थियों का धरना खत्म करने से इंकार
धरना पर बैठे सफल अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के ओएसडी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने ओएसडी को अपनी मांगों से अवगत कराया और उसे पूरा करने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम की ओर से दिए गए आश्वासन से ओएसडी को अवगत कराया. ओएसडी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि पहले धरना खत्म करो तब सीएम से वार्ता कराएंगे. मौजूद अभ्यार्थियों ने धरना खत्म करने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक वे धरना समाप्त नहीं करेंगे. मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ प्रकाश कुमार सीएम से वार्ता के लिए सफल अभ्यर्थियों को लेकर गए थे.