रांची: बुंडू के सूर्य मंदिर के पास झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रांची से जमशेदपुर से जाने के क्रम में पत्रकारों से मुखातिब हुए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद और आशा के साथ देश के किसान, मजदूर प्रधानमंत्री को देख रहे थे, आज वो उम्मीदें बेकार साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंढ़ और कोहरे के बीच दिल्ली में लगातार किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, बावजूद मोदी सरकार का रवैया किसानों के प्रति नरम नहीं है, केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये के कारण धरना प्रदर्शन में बैठे 60 किसान अकाल मौत के मुंह में समा गए.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय से हमारे अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं, भारत सरकार की गलत नीतियों ने देश के अन्नदाताओं और किसानों को हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया है, देश में जवान और किसान दोनों परेशान हैं, 8 बार किसानों के साथ केंद्रीय मंत्रियों की बैठक हुई, लेकिन अब तक सभी बैठक बेनतीजा रहा, लगातार किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने की साजिश में लगी हुई है, एक तरफ मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर किसानों की मांगे नहीं मानी जा रही है, धरना प्रदर्शन के 44 दिन हो गए हैं, लेकिन अब भी किसान कोहरे और ठंढ़ में डटे हुए हैं.
इसे भी पढे़ं: बीजेपी महिला मोर्चा ने राजभवन के सामने दिया धरना, महिला उत्पीड़न और ओरमांझी हत्याकांड पर जताया विरोध
देश की वर्तमान स्थिति डामाडोल
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति डामाडोल है, देश के जितने भी बड़े-बड़े सरकारी संस्थान हैं, उन सभी को केंद्र सरकार बेचने में लगी हुई है, बीएसएनएल, एमटीएनएल सभी मृतप्राय हो चुके हैं और जियो को पूरे देश में चालू करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर सीसीएल, बीसीसीएल की क्या स्थिति है, उससे सभी वाकिफ हैं, रेल और एयरपोर्ट के निजीकरण की प्रक्रिया चल रही है, पूरे देश की स्थिति दयनीय हो गई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री के देश में अब जवानों और किसानों के सम्मान की चिंता नहीं कि जा रही है, देश गंभीर संकट की ओर लगातार बढ़ रहा है.