रांची/जमशेदपुर: राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया. पिछले 6 महीने से वे बीमार चल रहे थे. सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया. उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत अमर सिंह के साथ ली गई साल 2003 की तस्वीरें साझा की है, तब अमर सिंह कदमा स्थित बन्ना गुप्ता के आवास पर आए थे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने शोक संदेश में कहा है कि राजनीति के शुरुआती दिनों में अमर सिंह जी का सानिध्य प्राप्त हुआ था, उनके साथ समाजवादी पार्टी में विभिन्न चुनावों में प्रचार के लिए साथ जाते थे. उन्होंने बताया कि अमर सिंह एक कुशल संगठन कर्ता थे.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 36
अमर सिंह का राजनीतिक सफर
बता दें कि अमर सिंह समाजवादी पार्टी के महासचिव रहे. पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी थे. हालांकि, 2010 में उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्हें पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया गया. इसके बाद 2016 में वे समाजवादी पार्टी से फिर जुड़ गए और राज्यसभा के लिए चुने गए. इस दौरान यादव परिवार में कलह के बाद उन्हें अखिलेश यादव ने 2017 में फिर से पार्टी से निकाल दिया था. अमर सिंह ने 2011 में राष्ट्रीय लोक मंच बनाया था. 2012 के विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से 360 पर अपने उम्मीदवार खड़े किए. हालांकि, उनकी पार्टी ने इन चुनावों में एक भी सीट नहीं जीती. वे मार्च 2014 में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी में शामिल हुए, उस साल फतेहपुर सीकरी से आम चुनाव लड़े और हार गए.