ETV Bharat / state

RIMS के दवाई दोस्त में हुई छापेमारी, बिना लेवल लगे सेनेटाइजर बेचने की मिली थी शिकायत - रिम्स के दवा दुकान में छापेमारी

रांची में स्वास्थ्य विभाग कि टीम ने दवाई दोस्त में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने गोडाउन में रखे सेनेटाइजर की जांच की. टीम ने दुकान में सेनेटाइजर से भरी बोतल, खाली बोतल और 20 लीटर का सेनेटाइजर का जार बरामद किया है.

Health Department team raids Rims dawae dost in Ranchi
RIMS के दवाई दोस्त में हुई छापेमारी
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 4:30 PM IST

रांची: रिम्स में संचालित दवाई दोस्त में बुधवार को औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दुकान में टीम ने काउंटर और गोडाउन में रखे गए सेनेटाइजर की जांच की.

Health Department team raids Rims dawae dost in Ranchi
RIMS के दवाई दोस्त में हुई छापेमारी

स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी मिली थी कि दवाई दोस्त दुकान में बिना लेवल लगाए सेनेटाइजर की बिक्री की जा रही है, जिसके बाद विभाग ने दुकान में छापेमारी की. टीम ने दुकान में सेनेटाइजर से भरी बोतल, खाली बोतल और 20 लीटर का सेनेटाइजर का जार बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड: कोरोना के प्रति जनता को जागरूक करने रिम्स की अनोखी पहल, ऑनलाइन सर्वेक्षण से बीमारी से बचाने का प्रयास

ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा ने कहा कि यहां गैरकानूनी तरीके से सेनेटाइजर बेचे जाने की सूचना में सच्चाई मिलती है, तो यह ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि दवाई दोस्त के संचालक से जरूरी कागजात की मांग की गई है. कागजात की जांच होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रांची: रिम्स में संचालित दवाई दोस्त में बुधवार को औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दुकान में टीम ने काउंटर और गोडाउन में रखे गए सेनेटाइजर की जांच की.

Health Department team raids Rims dawae dost in Ranchi
RIMS के दवाई दोस्त में हुई छापेमारी

स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी मिली थी कि दवाई दोस्त दुकान में बिना लेवल लगाए सेनेटाइजर की बिक्री की जा रही है, जिसके बाद विभाग ने दुकान में छापेमारी की. टीम ने दुकान में सेनेटाइजर से भरी बोतल, खाली बोतल और 20 लीटर का सेनेटाइजर का जार बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड: कोरोना के प्रति जनता को जागरूक करने रिम्स की अनोखी पहल, ऑनलाइन सर्वेक्षण से बीमारी से बचाने का प्रयास

ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा ने कहा कि यहां गैरकानूनी तरीके से सेनेटाइजर बेचे जाने की सूचना में सच्चाई मिलती है, तो यह ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि दवाई दोस्त के संचालक से जरूरी कागजात की मांग की गई है. कागजात की जांच होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.