रांची: रिम्स में संचालित दवाई दोस्त में बुधवार को औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दुकान में टीम ने काउंटर और गोडाउन में रखे गए सेनेटाइजर की जांच की.
![Health Department team raids Rims dawae dost in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6801670_ss.jpg)
स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी मिली थी कि दवाई दोस्त दुकान में बिना लेवल लगाए सेनेटाइजर की बिक्री की जा रही है, जिसके बाद विभाग ने दुकान में छापेमारी की. टीम ने दुकान में सेनेटाइजर से भरी बोतल, खाली बोतल और 20 लीटर का सेनेटाइजर का जार बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड: कोरोना के प्रति जनता को जागरूक करने रिम्स की अनोखी पहल, ऑनलाइन सर्वेक्षण से बीमारी से बचाने का प्रयास
ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा ने कहा कि यहां गैरकानूनी तरीके से सेनेटाइजर बेचे जाने की सूचना में सच्चाई मिलती है, तो यह ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि दवाई दोस्त के संचालक से जरूरी कागजात की मांग की गई है. कागजात की जांच होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.