रांची: रिम्स (RIMS) में आउटसोर्स पर काम कर रहे सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मियों को काम से निकाले जाने को लेकर स्वास्थ्यकर्मी निदेशक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि रिम्स प्रबंधन और आउटसोर्स पर बहाल करने वाली टीएनएम कंपनी की तरफ से उनकी परेशानियों को जाने बगैर नौकरी से निकाला जा रहा है. इस पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: RIMS में अनुबंधितकर्मियों का हंगामा, जानें क्या है मामला
स्वास्थ्यकर्मियों की भारी संख्या को देखते हुए मौके पर स्थानीय पुलिस और रिजर्व बटालियन फोर्स को तैनात किया गया है. स्वास्थ्यकर्मियों को समझाया जा रहा है. लेकिन, स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
सोमवार को भी स्वास्थ्यकर्मियों ने किया था प्रदर्शन
इससे पहले सोमवार को भी अनुबंध कर्मियों ने ड्यूटी से निकाले जाने के विरोध में उपाधीक्षक कार्यालय के पास जमकर हंगामा किया था. आंदोलित कर्मचारियों का आरोप है कि कोरोना के दौरान उनसे सेवा ली गई और 3 महीने के अनुबंध अवधि के बीच में ड्यूटी से हटाया जा रहा है. उन लोगों को टीएनएम कंपनी ने 4 मई को 3 महीने के लिए अनुबंध पर रिम्स में सेवा देने के लिए बहाल किया था. लेकिन कंपनी ने रिम्स की मिलीभगत से बाद में जिन लोगों को अनुबंध पर बहाल किया था, उनकी नौकरी बची रह गई और जो पहले से कोविड-19 में सेवा दे रहे थे, उनको यह कह कर हटा दिया गया कि अब उनकी जरूरत नहीं है क्योंकि कोरोना अब कंट्रोल में है.