ETV Bharat / state

बिट्टू खान हत्याकांड में कालू लामा गिरोह का हाथ! अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस ने झोंकी ताकत

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 10:56 PM IST

रांची में बिट्टू खान हत्याकांड को सुलझाने के लिए रांची पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. फिलहाल जितनी जांच हुई है उसमें ये पता चला है कि बिट्टू खान की हत्या में कालू लामा गिरोह का हाथ है.

Kalu Lama gang in Bittu Khan murder case
Kalu Lama gang in Bittu Khan murder case

रांची: बिट्टू खान हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर दिया गया है. रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन एसआईटी को लीड कर रहे हैं. अब तक की जांच में जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार बिट्टू खान के हत्याकांड में गैंगस्टर कालू लामा गिरोह का ही हाथ है. कालू लामा की हत्या का बदला लेने के लिए ही बिट्टू खान की हत्या की गई.

ये भी पढ़ें: Firing in Ranchi: राजधानी में युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका

एसआईटी कर रही है रेड: रांची के एदलहातू के टोंटे चौक में बिट्टू खान की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. हत्याकांड के खुलासे के लिए कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, सब से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस वारदात को कालू लामा गैंग के अपराधियों द्वारा अंजाम देने की बात सामने आयी है. बिट्टू की हत्या में लामा गैंग के राजेश वर्मा और रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुख्यात लवकुश शर्मा ने दो साल पहले कालू लामा की गोली मारकर हत्या करवायी थी. इसी को लेकर दोनों गैंग के बीच अदावत चल रही है. कालू की हत्या के बाद उसके गैंग के सदस्यों ने लवकुश शर्मा गैंग के सदस्यों को चिहिन्त किया. ये वे सदस्य हैं, जो कालू की हत्या में शामिल थे. उन सभी को लामा गैंग के लोग अपने निशाने पर रखे हुए हैं. बिट्टू खान भी उनके निशाने पर था, उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी. मंगलवार को मौका मिलते ही लामा गैंग के सदस्यों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

Kalu Lama gang in Bittu Khan murder case
बिट्टू खान ( फाइल फोटो)

हिंदपीढ़ी में छिपकर रह रहा था बिट्टू: कालू लामा गैंग के सदस्यों से बचने के लिए अपराधी बिट्टू खान ने एदलहातु छोड़ चुका था, जेल से छूटने के बाद से ही वह रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में रहने लगा था. बताया जा रहा है कि दस दिन से वह फिर से सुबह और शाम में एदलहातू स्थित अपने आवास आ रहा था, जिसकी जानकारी लामा गिरोह को हो गई और रेकी कर उसकी हत्या कर दी गई.

छह महीने पहले ही निकला था जेल से: बिट्टू खान पर कुख्यात गैंगस्टर कालू लामा की रेकी कर हत्या कराने का आरोप लगा था. उस दौरान बिट्टू खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. छह महीना पहले ही वह जेल से बाहर आया था. कुख्यात कालू लामा की 27 जनवरी 2022 को मोरहाबादी मैदान के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लव कुश शर्मा गिरोह के द्वारा कालू लामा की हत्या करवाई गई थी. बिट्टू खान पर आरोप था कि उसी ने रेकी कर अपराधियों को यह बताया था कि कालू लामा मोराबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास के पास बैठा हुआ है, जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में फरवरी 2022 में पुलिस ने बिट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

आधा दर्जन राउंड की फायरिंग, पिस्टल लहराते हुए अपराधी फरार: जानकारी के अनुसार बिट्टू खान मंगलवार की शाम छह बजे एदलहातु के टोंटे चौक स्थित अखड़ा के पास एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. समारोह में शामिल होने के बाद वह अखड़ा के पास खड़ा था. इसी दौरान एदलहातू चौक की ओर से दो बाइक में सवार चार अपराधी पहुंचे. पहुंचते ही अपराधियों ने पिस्टल से बिट्टू पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों ने करीब सात राउंड फायरिंग की. इसमें बिट्टू को पांच गोली लगी. हो-हल्ला होने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए बाइक से फरार हो गए. वहीं घायल अवस्था में पड़े बिट्टू को आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया, जहां जांच के बाद मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी शुभांशु जैन, बरियातू थानेदार ज्ञान रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना स्थल से पुलिस ने खोखा और मैगजीन भी बरामद किया है.

रांची: बिट्टू खान हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर दिया गया है. रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन एसआईटी को लीड कर रहे हैं. अब तक की जांच में जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार बिट्टू खान के हत्याकांड में गैंगस्टर कालू लामा गिरोह का ही हाथ है. कालू लामा की हत्या का बदला लेने के लिए ही बिट्टू खान की हत्या की गई.

ये भी पढ़ें: Firing in Ranchi: राजधानी में युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका

एसआईटी कर रही है रेड: रांची के एदलहातू के टोंटे चौक में बिट्टू खान की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. हत्याकांड के खुलासे के लिए कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, सब से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस वारदात को कालू लामा गैंग के अपराधियों द्वारा अंजाम देने की बात सामने आयी है. बिट्टू की हत्या में लामा गैंग के राजेश वर्मा और रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुख्यात लवकुश शर्मा ने दो साल पहले कालू लामा की गोली मारकर हत्या करवायी थी. इसी को लेकर दोनों गैंग के बीच अदावत चल रही है. कालू की हत्या के बाद उसके गैंग के सदस्यों ने लवकुश शर्मा गैंग के सदस्यों को चिहिन्त किया. ये वे सदस्य हैं, जो कालू की हत्या में शामिल थे. उन सभी को लामा गैंग के लोग अपने निशाने पर रखे हुए हैं. बिट्टू खान भी उनके निशाने पर था, उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी. मंगलवार को मौका मिलते ही लामा गैंग के सदस्यों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

Kalu Lama gang in Bittu Khan murder case
बिट्टू खान ( फाइल फोटो)

हिंदपीढ़ी में छिपकर रह रहा था बिट्टू: कालू लामा गैंग के सदस्यों से बचने के लिए अपराधी बिट्टू खान ने एदलहातु छोड़ चुका था, जेल से छूटने के बाद से ही वह रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में रहने लगा था. बताया जा रहा है कि दस दिन से वह फिर से सुबह और शाम में एदलहातू स्थित अपने आवास आ रहा था, जिसकी जानकारी लामा गिरोह को हो गई और रेकी कर उसकी हत्या कर दी गई.

छह महीने पहले ही निकला था जेल से: बिट्टू खान पर कुख्यात गैंगस्टर कालू लामा की रेकी कर हत्या कराने का आरोप लगा था. उस दौरान बिट्टू खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. छह महीना पहले ही वह जेल से बाहर आया था. कुख्यात कालू लामा की 27 जनवरी 2022 को मोरहाबादी मैदान के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लव कुश शर्मा गिरोह के द्वारा कालू लामा की हत्या करवाई गई थी. बिट्टू खान पर आरोप था कि उसी ने रेकी कर अपराधियों को यह बताया था कि कालू लामा मोराबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास के पास बैठा हुआ है, जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में फरवरी 2022 में पुलिस ने बिट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

आधा दर्जन राउंड की फायरिंग, पिस्टल लहराते हुए अपराधी फरार: जानकारी के अनुसार बिट्टू खान मंगलवार की शाम छह बजे एदलहातु के टोंटे चौक स्थित अखड़ा के पास एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. समारोह में शामिल होने के बाद वह अखड़ा के पास खड़ा था. इसी दौरान एदलहातू चौक की ओर से दो बाइक में सवार चार अपराधी पहुंचे. पहुंचते ही अपराधियों ने पिस्टल से बिट्टू पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों ने करीब सात राउंड फायरिंग की. इसमें बिट्टू को पांच गोली लगी. हो-हल्ला होने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए बाइक से फरार हो गए. वहीं घायल अवस्था में पड़े बिट्टू को आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया, जहां जांच के बाद मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी शुभांशु जैन, बरियातू थानेदार ज्ञान रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना स्थल से पुलिस ने खोखा और मैगजीन भी बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.