रांचीः कल्याण मंत्री रह चुके हाजी हुसैन अंसारी के बेटे मंत्री हफीजुल हसन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. शपथ ग्रहण के बाद हफीजुल हसन को पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद और युवा कार्य विभाग का मंत्री बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- हफीजुल हसन बने हेमंत सरकार में मंत्री, मधुपुर विधानसभा सीट पर झामुमो की नजर
शपथ लेने के बाद मंत्रालय पहुंचे हफीजुल हसन
राज्य सरकार के नए मंत्री हफीजुल हसन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक महत्वपूर्ण विभाग सौंपा है. शपथ लेने के बाद मंत्रालय पहुंचे हफीजुल हसन को कार्यभार सौंपा गया. उन्हें पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद और युवा कार्य विभाग का मंत्री बनाया गया है.
गौरतलब है कि उनके दिवंगत पिता हाजी हुसैन अंसारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे, जबकि हफीजुल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए खेल कला संस्कृति विभाग सौंपा गया है. अब खेल विभाग में गतिविधियों को संचालित करने की एक बड़ी जिम्मेदारी उन्हें दी गई है.
कोरोना काल से ही तमाम खेल गतिविधियां बंद हैं. कई ऐसी योजना हैं जो विभागीय मंत्री नियुक्त न होने के कारण अटकी पड़ी हैं. अब विभाग और खेल से जुड़े पदाधिकारियों को सहूलियत होगी.