ETV Bharat / state

दूल्हे ने अपनी ही शादी में की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद थाने में मामला दर्ज

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 12:04 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:30 AM IST

रांची में अपनी शादी के दौरान फाइरिंग करना एक दुल्हे के लिए महंगा पड़ गया है. इस फायरिंग की वीडियो वायरल हो गई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दुल्हे के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

groom-fired-in-his-marriage-in-ranchi
दूल्हे ने अपनी ही शादी में की ताबड़तोड़ फायरिंग

रांची: राजधानी में अपनी ही शादी में एक दूल्हे ने ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की. इस फायरिंग की वीडियो वायरल हुई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सत्यापन के बाद बरियातू थाने में एफआइआर दर्ज की है, जिसमें दूल्हा शौभीत सिंह और अज्ञात रायफलधारियों को आरोपित बनाया गया है.

देखें पूरा वीडियो

रांची के आशिर्वाद बैंक्वेट हॉल में किया गया फायरिंग


आरोपी दूल्हा रांची के मोरहाबादी के लवण्या अपार्टमेंट का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर की रात चिरौंदी स्थित आशिर्वाद बैंक्वेट हॉल में शौभीत की शादी थी, जिसमें अति उत्साहित होकर उसने रायफलधारी से रायफल ली और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की. पुलिस के अनुसार, इस फायरिंग से किसी को भी गोली लग सकती थी. जानकारी के अनुसार, हाल में सौभीत सिंह फ्रॉड के मामले में जेल गया था. इसके अलावा कोतवाली इलाके के एक होटल में हुई बैचलर्स पार्टी में एक युवक की हत्या के मामले में चश्मदीद था. संबंधित मामले में मृतक के पिता की ओर से साजिश का आरोप लगाया गया था. बरियातू पुलिस ने शौभीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके अलावा पंडरा के एक व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में भी सौभीत पर आरोप लगे थे. पंडरा ओपी में केस दर्ज करवाया गया था.

groom-fired-in-his-marriage-in-ranchi
शादी समारोह

ये भी पढ़ें-AUS vs IND: पहले टेस्ट में साहा को मिल सकती है प्राथमिकता

रांची में शादी के दौरान फायरिंग की वीडियो वायरल


पुलिस आरोपी सौभीत को गिरफ्तार करेगी. पुलिस आशिर्वाद बैंक्वेट हॉल में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी, जिसे साक्ष्य के तौर पर एकत्र करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा. फायरिंग की वीडियो वायरल होने के बाद बरियातू थाने की पुलिस आशिर्वाद बैंक्वेट हॉल पहुंची और शादी समारोह का सत्यापन किया. इसके बाद एफआइआर दर्ज की गई. पुलिस यह पता लगा रही है कि जिस रायफल से फायरिंग की गई है, वह लाइसेंसी है या अवैध है. लाइसेंसी रहने पर राइफल का लाइसेंस भी रद करने की अनुशंसा की जाएगी.



दूल्हे ने वीडेयो को लगाया था वाट्सऐप स्टेटस पर

बताया जा रहा है कि दूल्हे ने फायरिंग से संबंधित वीडियो अपने ही वाट्सऐप स्टेटस पर अपलोड किया था. उसी स्टेटस से लेकर वीडियो वायरल की गई और पुलिस तक पहुंची. पुलिस के पास पहुंचने के बाद दूल्हे की परेशानी बढ़ गई. ताबड़तोड़ फायरिंग करना महंगा पड़ गया. मामले को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने रांची के सिटी एसपी सौरभ से बात की तो उन्होंने बताया कि संबंधित वीडियो की जांच कर करवाई की जा रही है. मामले में साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी निकाली जाएगी. फिलहाल, बरियातू थाने में मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

रांची: राजधानी में अपनी ही शादी में एक दूल्हे ने ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की. इस फायरिंग की वीडियो वायरल हुई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सत्यापन के बाद बरियातू थाने में एफआइआर दर्ज की है, जिसमें दूल्हा शौभीत सिंह और अज्ञात रायफलधारियों को आरोपित बनाया गया है.

देखें पूरा वीडियो

रांची के आशिर्वाद बैंक्वेट हॉल में किया गया फायरिंग


आरोपी दूल्हा रांची के मोरहाबादी के लवण्या अपार्टमेंट का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर की रात चिरौंदी स्थित आशिर्वाद बैंक्वेट हॉल में शौभीत की शादी थी, जिसमें अति उत्साहित होकर उसने रायफलधारी से रायफल ली और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की. पुलिस के अनुसार, इस फायरिंग से किसी को भी गोली लग सकती थी. जानकारी के अनुसार, हाल में सौभीत सिंह फ्रॉड के मामले में जेल गया था. इसके अलावा कोतवाली इलाके के एक होटल में हुई बैचलर्स पार्टी में एक युवक की हत्या के मामले में चश्मदीद था. संबंधित मामले में मृतक के पिता की ओर से साजिश का आरोप लगाया गया था. बरियातू पुलिस ने शौभीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके अलावा पंडरा के एक व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में भी सौभीत पर आरोप लगे थे. पंडरा ओपी में केस दर्ज करवाया गया था.

groom-fired-in-his-marriage-in-ranchi
शादी समारोह

ये भी पढ़ें-AUS vs IND: पहले टेस्ट में साहा को मिल सकती है प्राथमिकता

रांची में शादी के दौरान फायरिंग की वीडियो वायरल


पुलिस आरोपी सौभीत को गिरफ्तार करेगी. पुलिस आशिर्वाद बैंक्वेट हॉल में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी, जिसे साक्ष्य के तौर पर एकत्र करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा. फायरिंग की वीडियो वायरल होने के बाद बरियातू थाने की पुलिस आशिर्वाद बैंक्वेट हॉल पहुंची और शादी समारोह का सत्यापन किया. इसके बाद एफआइआर दर्ज की गई. पुलिस यह पता लगा रही है कि जिस रायफल से फायरिंग की गई है, वह लाइसेंसी है या अवैध है. लाइसेंसी रहने पर राइफल का लाइसेंस भी रद करने की अनुशंसा की जाएगी.



दूल्हे ने वीडेयो को लगाया था वाट्सऐप स्टेटस पर

बताया जा रहा है कि दूल्हे ने फायरिंग से संबंधित वीडियो अपने ही वाट्सऐप स्टेटस पर अपलोड किया था. उसी स्टेटस से लेकर वीडियो वायरल की गई और पुलिस तक पहुंची. पुलिस के पास पहुंचने के बाद दूल्हे की परेशानी बढ़ गई. ताबड़तोड़ फायरिंग करना महंगा पड़ गया. मामले को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने रांची के सिटी एसपी सौरभ से बात की तो उन्होंने बताया कि संबंधित वीडियो की जांच कर करवाई की जा रही है. मामले में साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी निकाली जाएगी. फिलहाल, बरियातू थाने में मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:30 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.