दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने कहा कि हमें जो खबरें आई है उसके अनुसार जिन 43 सीटों चुनाव संपन्न हुए वहां लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन दलों पर काफी विश्वास जताया है. आने वाले दिनों में बेहतर की आशा के साथ हमारे पक्ष में वोट किया है.
उन्होंने कहा कि पहले चरण के 43 सीटों में से काफी तादाद में हमें जीत प्राप्त हो रही है. बसंत सोरेन ने यह बातें दुमका में अपनी पार्टी के एक चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद कहीं. इस अवसर पर झामुमो के साथ कांग्रेस और राजद के भी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
जनता का रुझान हमारी ओर: बसंत सोरेन
वर्तमान समय में दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान में एक सप्ताह शेष रह गया है. हमारी तैयारी काफी बेहतर है. लोगों का विश्वास, उनका रुझान वर्तमान सरकार की ओर है. राज्य की जनता को हेमंत सरकार से काफी उम्मीदें हैं. लोग वर्तमान सरकार के पक्ष में वोट देकर हमारे हौंसले को और बढ़ाना चाहती है. इस वजह से 20 नवंबर को जिन 38 सीटों पर मतदान होंगे, उसमें भी हमें अच्छी सफलता हासिल होगी.
मौजूद कार्यकर्ता को किया संबोधित
झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद बसंत सोरेन ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप 20 नवंबर के मतदान में अपनी पूरी सहभागिता प्रदान करें. अधिक से अधिक लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य दुमका को चहुंमुखी विकास का है और यह तब संभव होगा जब आप सबों के मेहनत से जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न, इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने प्रचंड जीत का किया दावा
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: झामुमो के रहते राज्य की जनता नहीं रह सकती सुखी- शिवराज सिंह चौहान