रांची: गोंदा थाना इलाके में आधी रात को एक किराना दुकान के नीचे एक परिवार सोया हुआ था, तभी दुकान में आग धधक उठी. स्थानीय लोगों ने देखा तो मुश्किल से उन लोगों को बाहर निकाला. दुकान मालिक का कहना है कि इस बीच उसकी करीब पांच से छह लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में तीन दिन में खत्म हो जाएगा वैक्सीन का स्टॉक, रेमडेसिविर उपलब्ध कराने में असम सरकार ने की मदद
गोंदा थाना इलाके के गोंदा टाउन की एक किराना दुकान में सोमवार को आधी रात आग लग गई. इससे अगल-बगल के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयावह थी कि 1 किलोमीटर दूर से आग की लपटें देखी जा सकती थी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और अग्निशमन दल को खबर की. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों प्रयास किया, लेकिन जब तक वे आग पर काबू पाए, दुकान का पांच से छह लाख का सामान जल गया था.इस बीच दुकान के ही नीचे सोये एक परिवार को स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. दुकान मालिक का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.