रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को राज भवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित परेड लेने वाले झारखंड के 5 एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया. झारखंड के 4 छात्र और एक छात्रा को परेड में भाग लेने का अवसर मिला था.
यह भी पढ़ें: झारखंड का माउंटेन मैन: पत्नी के लिए पहाड़ का सीना चीर कर निकाला पानी
बता दें कि कई वर्षों के बाद बिहार और झारखंड निदेशालय को छठे स्थान के साथ पहले दस निदेशालयों में चयनित किया गया है. राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ सर्वांगीण विकास जैसे-आपदा प्रबंधन, बाढ़, भूकंप, महामारी, अग्निशमन, ट्रैफिक, आतंकवाद हमले जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाता है और समाजिक दायित्वों के क्रियाकलापों जैसे-पौधारोपण, रक्तदान, स्वच्छ भारत मिशन में भी इनकी भागीदारी होती है.