ETV Bharat / state

खिलाड़ियों को आहार के लिए झारखंड सरकार देगी एक-एक हजार रुपये, 18 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान - झारखंड ने कीर्तिमान रचा

मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण कप प्रतियोगिता में पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को सरकार की ओर से एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि खिलाड़ियों को पोस्टिक आहार के लिए राज्य के 18-19 हजार खिलाड़ियों को ये राशि दी जाएगी.

जानकारी देते मंत्री अमर बाउरी
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 11:46 PM IST

रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण कप प्रतियोगिता में पंचायत प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक हजार रूपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गरीबी और जानकारी के अभाव में खिलाड़ी पोस्टिक आहार नहीं खा पाते हैं, ऐसी स्थिति में राज्य के 18-19 हजार खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार के लिए एक-एक हजार की राशि दी जाएगी.

जानकारी देते मंत्री अमर बाउरी

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की तीरंदाजी ने पूरी दुनिया में लोहा मनवा दी है. उन्होंने कहा कि गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए कमल क्लब का गठन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि झारखंड में भी राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीम बने. इसके लिए अच्छे कोच की भी नियुक्ति की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड' में जुड़ा झारखंड का नाम, एक मंच से दिया 26,674 युवाओं को रोजगार

इस मौके पर खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड पूरे देश का एकमात्र राज्य है, जहां पंचायत स्तर तक क्लब का गठन कर खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के शामिल होने के मामले में भी झारखंड ने कीर्तिमान रचा है. उन्होंने कमल क्लब के सभी लोगों से राज्य के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने कि अपील की.

सरयू राय के बयान पर झाड़ा पल्ला
अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में बीजेपी के घर-घर रघुवर नारे पर वरिष्ठ मंत्री सरयू राय के मंतव्य को लेकर पार्टी समझेगी. उन्होंने कहा कि यह बड़े नेताओं के बीच की बात है और पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठकर समझेंगे. दरअसल, राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रदेश बीजेपी के घर-घर रघुवर नारे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष को सलाह दी थी कि इसके जगह घर-घर कमल जैसा कोई नारा होना चाहिए.

रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण कप प्रतियोगिता में पंचायत प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक हजार रूपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गरीबी और जानकारी के अभाव में खिलाड़ी पोस्टिक आहार नहीं खा पाते हैं, ऐसी स्थिति में राज्य के 18-19 हजार खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार के लिए एक-एक हजार की राशि दी जाएगी.

जानकारी देते मंत्री अमर बाउरी

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की तीरंदाजी ने पूरी दुनिया में लोहा मनवा दी है. उन्होंने कहा कि गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए कमल क्लब का गठन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि झारखंड में भी राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीम बने. इसके लिए अच्छे कोच की भी नियुक्ति की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड' में जुड़ा झारखंड का नाम, एक मंच से दिया 26,674 युवाओं को रोजगार

इस मौके पर खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड पूरे देश का एकमात्र राज्य है, जहां पंचायत स्तर तक क्लब का गठन कर खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के शामिल होने के मामले में भी झारखंड ने कीर्तिमान रचा है. उन्होंने कमल क्लब के सभी लोगों से राज्य के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने कि अपील की.

सरयू राय के बयान पर झाड़ा पल्ला
अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में बीजेपी के घर-घर रघुवर नारे पर वरिष्ठ मंत्री सरयू राय के मंतव्य को लेकर पार्टी समझेगी. उन्होंने कहा कि यह बड़े नेताओं के बीच की बात है और पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठकर समझेंगे. दरअसल, राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रदेश बीजेपी के घर-घर रघुवर नारे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष को सलाह दी थी कि इसके जगह घर-घर कमल जैसा कोई नारा होना चाहिए.

Intro:बाइट अमर बाउरी मंत्री

रांची। प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण कप प्रतियोगिता में पंचायत प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गरीबी और जानकारी के अभाव में खिलाड़ी पोस्टिक आहार नहीं खा पाते हैं। ऐसी स्थिति में राज्य के 18-19 हजार खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार के लिए एक-एक हजार की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में तीरंदाजी की पूरी दुनिया में लोहा मनवा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए कमल क्लब का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य कि झारखंड में भी राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीम बने इसके लिए अच्छे कोच की भी नियुक्ति की जाएगी।


Body:इस मौके पर खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड पूरे देश का एकमात्र राज्य है जहां पंचायत स्तर तक क्लब का गठन कर खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के शामिल होने के मामले में भी झारखंड में कीर्तिमान रचा है ।उन्होंने कहा कि कमल क्लब के सभी लोग 755 राज्य के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए।

सरयू राय के बयान पर झाड़ा पल्ला
बाउरी ने कहा कि राज्य में बीजेपी के घर-घर रघुवर नारे पर वरिष्ठ मंत्री सरयू राय के मंतव्य को लेकर पार्टी समझेगी। उन्होंने कहा कि यह बड़े नेताओं के बीच की बात है और पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठकर समझेंगे। दरअसल राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रदेश बीजेपी के घर-घर रघुवर नारे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष को सलाह दी थी कि इसके जगह घर-घर कमल जैसा कोई नारा होना चाहिए


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.