रांचीः केंद्र सरकार के निर्णय के आलोक में राज्य सरकार 31 मई तक सूबे के सभी राशन कार्डधारियों को मई और जून माह का राशन उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गई है. पीडीएस दुकानों से राशन लाभुकों को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत राशन दिया जाएगा. इसके तहत राशन कार्ड में शामिल प्रत्येक सदस्य को प्रतिमाह 5-5 किलो अनाज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःरिम्स में अस्थायी कोविड अस्पताल का सीएम ने किया उद्घाटन, 528 बेड की होगी क्षमता
गरीबों को 31 मई तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराने में जुटे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुसार राज्य में 57 लाख पुराने और 13 लाख नये कार्डधारी हैं. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी के वक्त सरकार गरीबों के साथ है. इस दिशा में केंद्र के फैसले के अनुरूप राज्य सरकार सभी कार्डधारकों को 31 मई तक मई और जून का राशन उपलब्ध कराएगी. विभाग की ओर से सिस्टम के अनुसार उन्हें अनाज उपलब्ध हो जाएगा. यदि अनाज मिलने में किसी तरह की परेशानी होगी तो संबंधित डीलर और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.