ETV Bharat / state

राज्य कर्मियों को मिली सरकार की ओर से खुशियों की सौगात, डीए 12% से बढ़कर किया गया 17%

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 11:14 PM IST

झारखंड में कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. स्टेट केबिनेट की बैठक में तय हुआ है कि 1 जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतनमान पाने वाले राज्य कर्मियों को अब महंगाई भत्ता 12% की जगह 17% दिया जाएगा.

अजय कुमार सिंह

रांची: प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार ने राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. मंगलवार को हुई स्टेट केबिनेट की बैठक में तय हुआ है कि 1 जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतनमान पाने वाले राज्य कर्मियों को अब महंगाई भत्ता 12% की जगह 17% दिया जाएगा. इस बाबत स्टेट केबिनेट सेक्रेट्री अजय कुमार सिंह ने बताया कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2019 से दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर


1 रुपए में गौशाला की जमीन का होगा लीज
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी गौशालाओं पर जमीन का लीज नवीकरण 1 रुपये की टोकन मनी पर करने का फैसला किया है. झारखंड राज्य निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन नीति 2019 पर भी सरकार ने स्वीकृति दी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 20 प्रस्ताव के अलावा गौशाला से जुड़ा हुआ यह निर्णय अन्यान्य के विषय के रूप में जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: डेंगू पर शुरू हुई राजनीति, निगम का दावा रांची में अब तक नहीं आया कोई पॉजिटिव मरीज


कोल्हान विश्वविद्यालय में 'हो' भाषा को मिली स्वीकृति
कैबिनेट में तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के चालू मासिक बचाएं बकाया की राशि के भुगतान के लिए 100 करोड़ रूपया के प्रशासनिक स्वीकृति पर भी मुहर लगाई गई है. उन्होंने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय में 'हो' भाषा के विभाग स्थापित करने पर भी कैबिनेट में सहमति दी है. इसके लिए एक सहायक प्रोफेसर का पद भी स्वीकृत किया गया है. वहीं माइंस डिपार्टमेंट के गोवा माइन से जुड़ा 14.15 हेक्टेयर इलाके का सेल का धारित खान पट्टा की अवधि विस्तार पर भी कैबिनेट ने अपनी सहमति दी है. यह अवधि विस्तार 2040 तक के लिए दिया गया है.


वित्त वर्ष 2019-20 के तहत 9.46 करोड़ के व्यय की स्वीकृति
इसके अलावा वित्त वर्ष 2019 में केंद्र सरकार की नीली क्रांति स्कीम के तहत मछुआरों के लिए 1000 आवास निर्माण के लिए केंद्र के अंश 7.20 करोड़ रुपये मुक्त होने के साथ ही राज्यांश 4.80 करोड़ रुपये मुक्त करने पर भी सहमति की गई है. कुल 12 करोड़ रूपए जैसे एडवांस के रूप में लिए जाएंगे. इसके अलावा कृषि विभाग के वित्त वर्ष 2019-20 से 2020-21 तक कामधेनु डेयरी फार्म के तहत दुधारू मवेशी वितरण कार्यक्रम कार्यान्वयन हेतु 55.46 करोड की परियोजना लागत के तहत पहले और द्वितीय चरण में क्रमशः 9.46 करोड़ और 6.24 25 करोड़ के प्रशासनिक स्वीकृति और वित्त वर्ष 2019-20 के तहत 9.46 करोड़ के व्यय की स्वीकृति भी दी गई है. इसके तहत लाभुकों को मिनी से लेकर मॉडर्न डेयरी तक स्थापित करने के लिए जानवर वितरण किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: चतरा पुलिस की कारगुजारी, निर्दोष को सजा दिलाने के लिए IO ने खेला खेल, जज ने लगा दी क्लास

झारखंड में संयुक्त निबंधक महानिरीक्षक का पद स्वीकृत
स्टेट केबिनेट ने धनबाद स्थित माडा में 11 में से 7 वस्तुओं से बाजार शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है. साथ ही ई-स्टांप के लिए स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड को 1 साल का भी विस्तार भी दिया गया है. इसके अलावा राज्य में संयुक्त निबंधक महानिरीक्षक का पद स्वीकृत करने और गढ़वा, देवघर, चतरा और पाकुड़ में जिला अवर निरीक्षक पद के नाम पर भी सहमति बनी है. इन सबके साथ ही स्टेट केबिनेट ने राजस्व और गृह विभाग के प्रस्तावों पर भी अपनी सहमति दी है.

रांची: प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार ने राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. मंगलवार को हुई स्टेट केबिनेट की बैठक में तय हुआ है कि 1 जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतनमान पाने वाले राज्य कर्मियों को अब महंगाई भत्ता 12% की जगह 17% दिया जाएगा. इस बाबत स्टेट केबिनेट सेक्रेट्री अजय कुमार सिंह ने बताया कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2019 से दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर


1 रुपए में गौशाला की जमीन का होगा लीज
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी गौशालाओं पर जमीन का लीज नवीकरण 1 रुपये की टोकन मनी पर करने का फैसला किया है. झारखंड राज्य निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन नीति 2019 पर भी सरकार ने स्वीकृति दी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 20 प्रस्ताव के अलावा गौशाला से जुड़ा हुआ यह निर्णय अन्यान्य के विषय के रूप में जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: डेंगू पर शुरू हुई राजनीति, निगम का दावा रांची में अब तक नहीं आया कोई पॉजिटिव मरीज


कोल्हान विश्वविद्यालय में 'हो' भाषा को मिली स्वीकृति
कैबिनेट में तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के चालू मासिक बचाएं बकाया की राशि के भुगतान के लिए 100 करोड़ रूपया के प्रशासनिक स्वीकृति पर भी मुहर लगाई गई है. उन्होंने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय में 'हो' भाषा के विभाग स्थापित करने पर भी कैबिनेट में सहमति दी है. इसके लिए एक सहायक प्रोफेसर का पद भी स्वीकृत किया गया है. वहीं माइंस डिपार्टमेंट के गोवा माइन से जुड़ा 14.15 हेक्टेयर इलाके का सेल का धारित खान पट्टा की अवधि विस्तार पर भी कैबिनेट ने अपनी सहमति दी है. यह अवधि विस्तार 2040 तक के लिए दिया गया है.


वित्त वर्ष 2019-20 के तहत 9.46 करोड़ के व्यय की स्वीकृति
इसके अलावा वित्त वर्ष 2019 में केंद्र सरकार की नीली क्रांति स्कीम के तहत मछुआरों के लिए 1000 आवास निर्माण के लिए केंद्र के अंश 7.20 करोड़ रुपये मुक्त होने के साथ ही राज्यांश 4.80 करोड़ रुपये मुक्त करने पर भी सहमति की गई है. कुल 12 करोड़ रूपए जैसे एडवांस के रूप में लिए जाएंगे. इसके अलावा कृषि विभाग के वित्त वर्ष 2019-20 से 2020-21 तक कामधेनु डेयरी फार्म के तहत दुधारू मवेशी वितरण कार्यक्रम कार्यान्वयन हेतु 55.46 करोड की परियोजना लागत के तहत पहले और द्वितीय चरण में क्रमशः 9.46 करोड़ और 6.24 25 करोड़ के प्रशासनिक स्वीकृति और वित्त वर्ष 2019-20 के तहत 9.46 करोड़ के व्यय की स्वीकृति भी दी गई है. इसके तहत लाभुकों को मिनी से लेकर मॉडर्न डेयरी तक स्थापित करने के लिए जानवर वितरण किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: चतरा पुलिस की कारगुजारी, निर्दोष को सजा दिलाने के लिए IO ने खेला खेल, जज ने लगा दी क्लास

झारखंड में संयुक्त निबंधक महानिरीक्षक का पद स्वीकृत
स्टेट केबिनेट ने धनबाद स्थित माडा में 11 में से 7 वस्तुओं से बाजार शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है. साथ ही ई-स्टांप के लिए स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड को 1 साल का भी विस्तार भी दिया गया है. इसके अलावा राज्य में संयुक्त निबंधक महानिरीक्षक का पद स्वीकृत करने और गढ़वा, देवघर, चतरा और पाकुड़ में जिला अवर निरीक्षक पद के नाम पर भी सहमति बनी है. इन सबके साथ ही स्टेट केबिनेट ने राजस्व और गृह विभाग के प्रस्तावों पर भी अपनी सहमति दी है.

Intro:इससे जुड़ा वीडियो लाइव व्यू से गया है।

रांची। प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार ने राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। मंगलवार को हुई स्टेट केबिनेट की बैठक में तय हुआ कि 1 जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतनमान पाने वाले राज्य कर्मियों को अब महंगाई भत्ता 12 की जगह 17% दिया जाएगा। इस बाबत स्टेट केबिनेट सेक्रेट्री अजय कुमार सिंह ने बताया कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2019 से दिया जाएगा।
इसके अलावा राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी गौशालाओं फिर जमीन का लीज नवीकरण 1रुपये की टोकन मनी पर करने का फैसला किया है। झारखंड राज्य निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन नीति 2019 पर भी सरकार ने स्वीकृति दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 20 प्रस्ताव के अलावा गौशाला से जुड़ा हुआ यह निर्णय अन्यान्य के विषय के रूप में जोड़ा गया।


Body:इसके तहत अब बिल्डिंग मटेरियल के डिस्पोजल के लिए बिल्डर को पहले जानकारी देनी होगी कि वह किस तरीके से पुरानी बिल्डिंग के मटेरियल का डिस्पोजल करेंगे।
कैबिनेट सेक्रेटरी ने बताया कि इसके लिए डिस्पोजल सेंटर भी बनेंगे। साथ ही कैबिनेट में तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के चालू मासिक बचाएं बकाया की राशि के भुगतान के लिए 100 करोड़ रूपया के प्रशासनिक स्वीकृति पर भी मुहर लगाई। उन्होंने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय में 'हो' भाषा के विभाग स्थापित करने पर भी कैबिनेट में सहमति दी है। इसके लिए एक सहायक प्रोफेसर के पद भी स्वीकृत किया गया है। वही माइंस डिपार्टमेंट के गोवा माइन से जुड़ा 14.15 हेक्टेयर इलाके का सेल द्वारा धारित खान पट्टा की अवधि विस्तार पर भी कैबिनेट ने अपनी सहमति दी। यह अवधि विस्तार 2040 तक के लिए दिया गया। इसके अलावा वित्त वर्ष 2019 में केंद्र सरकार द्वारा नीली क्रांति स्कीम के तहत मछुआरों के लिए 1000 आवास निर्माण के लिए केंद्र के अंश 7.20 करोड़ रुपये मुक्त होने के साथ ही राज्यांश 4.80 करोड़ रुपये मुक्त करने पर भी सहमति हुई। कुल 12 करोड़ रूपए जैसे एडवांस के रूप में लिए जाएंगे इसके अलावा कृषि विभाग के वित्त वर्ष 2019-20 से 2020-21 तक कामधेनु डेयरी फार्म के तहत दुधारू मवेशी वितरण कार्यक्रम कार्यान्वयन हेतु 55.46 करोड की परियोजना लागत के तहत पहले और द्वितीय चरण में क्रमशः 9.46 करोड़ और 6.24 25 करोड़ के प्रशासनिक स्वीकृति और वित्त वर्ष 2019-20 के तहत 9.46 करोड़ के व्यय की स्वीकृति भी दी गई। इसके तहत लाभुकों को मिनी से लेकर मॉडर्न डेयरी तक स्थापित करने के लिए जानवर वितरण किए जाएंगे।


Conclusion:साथ ही स्टेट केबिनेट में धनबाद स्थित माडा में 11 में से 7 वस्तुओं से बाजार शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है।साथ ही ईस्टांप के लिए स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड को 1 साल का भी विस्तार भी दिया गया है। इसके अलावा राज्य में संयुक्त निबंधक महानिरीक्षक का पद स्वीकृत करने और गढ़वा, देवघर, चतरा और पाकुड़ में जिला अवर निरीक्षक पद के नाम पर भी सहमति बनी है। साथ ही स्टेट केबिनेट में राजस्व और गृह विभाग के प्रस्तावों पर भी अपनी सहमति दी है।
Last Updated : Oct 15, 2019, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.