रांची: कांके विधायक समरीलाल बुधवार को रिम्स के शासी परिषद की बैठक में शामिल हुए, जिसके बाद उन्होंने कहा कि अगर आरएमसीएच का पुनर्निर्माण कर दिया जाए तो अस्पताल में आने वाले मरीजों को कई तरह की परेशानियां से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह के शासनकाल में अस्पताल के भवनों का निर्माण किया गया है, उससे कहीं ना कहीं लोगों को परेशानी हो रही है, क्योंकि कई विभागों का निर्माण आज सुसज्जित तरीके से नहीं किया गया है.
वहीं, उन्होंने बताया कि शासी परिषद की बैठक में उन्होंने मरीजों के हित के लिए अपनी बात रखी, ताकि राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स गरीब मरीजों के लिए और भी ज्यादा मददगार साबित हो सके.
इसे भी पढे़ं:- रिम्स शासी परिषद की बैठक में 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर, डॉ कामेश्वर प्रसाद होंगे नए निदेशक
कांके के विधायक समरीलाल का रिम्स से पुराना नाता रहा है. बीते 3 दशकों से अधिक समय उन्होंने रिम्स परिषर में ही अपनी जवानी और बचपन बिताया है. इसीलिए वो आरएमसीएच के कोने-कोने से वाकिफ हैं. शासी परिषद की बैठक में उनका सुझाव कई तरह से मायने रखता है.